Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 10 किलोग्राम IED बरामद, चार गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने 10 किलोग्राम का आईईडी बरामद किया, जबकि सुकमा में चार नक्सली गिरफ्तार हुए। केरलापाल में हुई गश्त के दौरान नक्सलियों से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई

author-image
Suraj Kumar
chhattisgarh news
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने शनिवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए 10 किलोग्राम के इम्प्रवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) को बरामद किया। इसके साथ ही सुकमा जिले में नक्सली संगठन के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक पर दो लाख रुपये का इनाम था। आईईडी को बीजापुर थाना क्षेत्र के गोरना-मांकेली सड़क के नीचे नक्सलियों ने लगाया था। यह डिवाइस जिला रिजर्व गार्ड, स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ते की एक टीम द्वारा खोजा गया, जो माइनिंग अभ्यास पर निकली थी। यह विस्फोटक डिवाइस एक कमांड स्विच से जुड़ा था और 70 से 80 मीटर लंबी भूमिगत विद्युत वायर से सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए जोड़ा गया था। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की इस करतूत को नाकाम करते हुए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है।

नक्सलियों के पास से मिले विस्फोटक सामग्री और अन्य सामान

पुलिस के मुताबिक, 29 अगस्त को केरलापाल से डीआरजी और जिला बल की संयुक्त टीम नक्सल गश्त पर सामसट्टी और आसपास के क्षेत्रों में निकली थी। इसी दौरान पगडंडी के पास चार नक्सली विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार हुए। मौके से 2 टिफिन बम (प्रत्येक लगभग 5 किलो), 4 डेटोनेटर, 2 मीटर कार्डेक्स वायर, 4 जिलेटिन रॉड, 15 मीटर इलेक्ट्रिक वायर और 4 पेंसिल सेल बरामद किए गए।

गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान

गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान मुचाकी देवा (गोगुंदा पंचायत मिलिशिया कमांडर, इनामी 2 लाख रुपये), मुचाकी गुड्डी (डीएकेएमएस सदस्य), सोढ़ी हिड़मा (मिलिशिया सदस्य), और सोढ़ी देवा (मिलिशिया सदस्य) के रूप में की गई है।

नक्सलियों की बड़ी साजिश का खुलासा

पूछताछ में नक्सलियों ने बताया कि वे सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए टिफिन बम लगाने जा रहे थे। पुलिस ने उनके खिलाफ केरलापाल थाना में अपराध क्रमांक 22/2025 दर्ज किया है, और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4 और 5 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। 30 अगस्त को सभी आरोपियों को विशेष न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Advertisment
Advertisment