Advertisment

Devghar बस हादसे पर PM Modi व CM Hemant Soren ने जताया शोक, घायलों के इलाज का दिया भरोसा

झारखंड के देवघर में हुए बस हादसे में 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए। इस दर्दनाक घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम हेमंत सोरेन, सांसद निशिकांत दुबे ने शोक जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रांची, आईएएनएस: देशभर में सावन माह के दौरान कांवड़ यात्रा के चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सड़कों पर उमड़ रही है। इस दौरान कई जगहों से हादसों की दुखद खबरें भी सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा झारखंड के देवघर जिले में सामने आया, जहां कांवड़ियों से भरी एक बस भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में 18 लोगों की जान चली गई वहीं 20 से अधिक घालय हैं। हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सांसद निशिकांत दुबे ने गहरा शोक जताया है।

कांवड़ियों से भरी थी बस, 18 की मौत 

सीएम  सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। देवघर में हुए दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस की सीधी टक्कर एक ट्रक से हुई जो गैस सिलेंडर लेकर जा रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। कांवड़ियों से भरी बस और गैस सिलेंडर लदे ट्रक के बीच जोरदार टक्कर में 18 यात्रियों की मौत हो गई।

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या 

हादसे में 21 लोग घायल हुए हैं। इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। ट्रैफिक डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। जिला प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है और घायलों को देवघर सदर अस्पताल के अलावा नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयावह था कि बस के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। कई श्रद्धालु बस के अंदर ही फंसे रह गए, जिन्हें निकालने के लिए पुलिस और एनडीआरएफ की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया।

मौके पर पहुचे अधिकारी

बस में लगभग 35 श्रद्धालु सवार थे, जो श्रावणी मेला के दौरान बाबा बैद्यनाथ धाम में जलार्पण करने के उद्देश्य से देवघर आ रहे थे। इसी दौरान जमुनिया के पास सामने से आ रहे गैस सिलेंडर लदे ट्रक से उनकी बस की सीधी टक्कर हो गई। कई श्रद्धालुओं को मामूली चोटें भी आई हैं, जबकि कुछ लोग पूरी तरह सुरक्षित भी बताए जा रहे हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है। जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे हैं।

Advertisment
Advertisment