Advertisment

15 हजार की तनख्‍वाह वाला क्‍लर्क 30 करोड़ का मालिक, लोकायुक्‍त के छापे ने खोली पोल

कर्नाटक के कोप्पल में लोकायुक्त की छापेमारी में पूर्व क्लर्क कलाकप्पा निदागुंडी के पास 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ। मात्र 15,000 रुपये की सैलरी वाले निदागुंडी पर 72 करोड़ के घोटाले का भी आरोप है।

author-image
Suraj Kumar
karnatak clerk news
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। कर्नाटक के कोप्पल जिले में लोकायुक्त की छापेमारी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पूर्व क्लर्क के घर से 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है। आरोपी की पहचान कलाकप्पा निदागुंडी के रूप में हुई है, जिनकी मासिक सैलरी मात्र 15,000 रुपये थी। बीते गुरुवार छापे के दौरान लोकायुक्त अधिकारियों ने निदागुंडी, उनकी पत्नी और उनके भाई के नाम पर 24 मकान, 4 प्लॉट, 40 एकड़ कृषि भूमि, 350 ग्राम सोना, 1.5 किलो चांदी और चार वाहन जब्त किए हैं। 

Latest and Breaking News on NDTV

72 करोड़ रुपये से अधिक रकम गबन 

यह छापेमारी लोकायुक्त को मिली एक शिकायत के आधार पर की गई थी। जांच में यह भी सामने आया है कि निदागुंडी ने पूर्व केआरआईडीएल इंजीनियर जेड.एम. चिंचोलकर के साथ मिलकर 96 अधूरी परियोजनाओं के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और 72 करोड़ रुपये से अधिक की रकम का गबन किया। यह खुलासा लोकायुक्त को दी गई एक शिकायत के बाद हुआ, जिसके आधार पर अदालत के आदेश से निरीक्षण की अनुमति दी गई। जांच के दौरान कलाकप्पा निदागुंडी के पास अत्यधिक और आय से कहीं अधिक संपत्ति पाए जाने का मामला सामने आया। कोप्पल विधायक के. राघवेंद्र हितनाल ने कहा कि सरकार इस मामले को पूरी गंभीरता से ले रही है और सुनिश्चित किया जाएगा कि व्यापक जांच हो, ताकि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके।

तड़के 6 बजे हुई कार्रवाही

छापेमारी की शुरुआत सुबह 6 बजे हुई, जो कि केआरआईडीएल के कार्यपालक अभियंताओं अनिल पाटिल (कोप्पल कार्यालय) और आनंद कार्लाकुंटी (नेलोगीपुरा उपखंड) द्वारा कलाकप्पा निदागुंडी और पूर्व कार्यपालक अभियंता जरनप्पा एम. चिंचोलकर के खिलाफ की गई शिकायतों के बाद की गई थी। ये शिकायतें केआरआईडीएल के प्रबंध निदेशक बसवराजू के निर्देश पर दर्ज कराई गई थीं। लोकायुक्‍त ने क्‍लर्क को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है। 

Advertisment
Advertisment