/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/cloudburts-in-jammu-2025-08-30-09-14-41.jpg)
साभार-पीटीआई
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।जम्मू-कश्मीर में बारिश ने एक बार फिर तबाही मचाई है। रामबन जिले के राजगढ़ क्षेत्र में भारी बारिश के कारण बादल फटने की घटना सामने आई है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग लापता हैं। बादल फटने के कारण अचानक आई बाढ़ में कई मकान ढह गए, वहीं कुछ मकान पूरी तरह से बह गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।
VIDEO | Ramban: Three people died and two went missing following a cloudburst in Gadigram tehsil of Rajgarh. Search and rescue operations are underway.#JammuAndKashmir#Cloudburst
— Press Trust of India (@PTI_News) August 30, 2025
(Source - Third party)
(Full VIDEO available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/FBrk9QKBXC
प्रशासन ने शुरु किया राहत-बचाव कार्य
हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई हैं और लोगों की तलाशना शुरू कर दिया गया है। घटनास्थल पर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। लोगों के लिए रिलीफ कैंप बनाए गए हैं, जिनमें उन्हें पहुंचाया जा रहा है। इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया कि वह हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
cloud burst in Jammu Kashmir