Advertisment

Cloudburst: जम्‍मू-कश्‍मीर के रामबन में बादल फटने से भारी तबाही, 3 की मौत, दो लापता

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के राजगढ़ क्षेत्र में भारी बारिश के कारण बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग लापता हैं। बाढ़ में कई मकान ढह गए

author-image
Suraj Kumar
cloudburts in jammu

साभार-पीटीआई

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।जम्मू-कश्मीर में बारिश ने एक बार फिर तबाही मचाई है। रामबन जिले के राजगढ़ क्षेत्र में भारी बारिश के कारण बादल फटने की घटना सामने आई है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग लापता हैं। बादल फटने के कारण अचानक आई बाढ़ में कई मकान ढह गए, वहीं कुछ मकान पूरी तरह से बह गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।

प्रशासन ने शुरु किया राहत-बचाव कार्य 

हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई हैं और लोगों की तलाशना शुरू कर दिया गया है।  घटनास्थल पर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। लोगों के लिए रिलीफ कैंप बनाए गए हैं, जिनमें उन्हें पहुंचाया जा रहा है। इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया कि वह हालात पर नजर बनाए हुए हैं। 

cloud burst in Jammu Kashmir

cloud burst in Jammu Kashmir
Advertisment
Advertisment