Advertisment

CM Dhami ने NDRF के पर्वतारोहण अभियान ‘शौर्य’ को दिखाई हरी झंडी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के तीसरे पर्वतारोहण अभियान ‘शौर्य’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अभियान उत्तरकाशी से शुरू होकर केदार डोमश (6,832 मीटर) की चढ़ाई करेगा।

author-image
Ranjana Sharma
grtrtrtrt
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

देहरादून, वाईबीएन डेस्क:सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के तीसरे पर्वतारोहण अभियान ‘शौर्य’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दल उत्तरकाशी के गंगोत्री से कीर्ति ग्लेशियर होते हुए 6,832 मीटर ऊंची केदार डोमश चोटी पर चढ़ाई करेगा।

जवानों के साहस की प्रशन्नता

मुख्यमंत्री ने अभियान दल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एनडीआरएफ के जवान न केवल आपदा प्रबंधन में दक्ष हैं, बल्कि साहसिक अभियानों के माध्यम से युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत भी बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। राज्य में ट्रेकिंग, राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग जैसी गतिविधियों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है और टिहरी जलक्रीड़ा एवं नयार महोत्सव जैसे आयोजन नियमित रूप से कराए जा रहे हैं।

आपदा प्रबंधन की एसडीआरएफ तैयारी में जुटी है

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रबंधन को और सशक्त बनाने के लिए अत्याधुनिक उपकरणों और प्रशिक्षण के साथ SDRF को तैयार कर रही है। इसके लिए SDRF और इंडियन रेस्क्यू एकेडमी, पुणे के बीच समझौता किया गया है। साथ ही केंद्र सरकार के सहयोग से ₹1480 करोड़ की ‘उत्तराखंड डिजास्टर प्रीपेयर्डनेस एंड रेसीलियेंट प्रोजेक्ट’ को मंजूरी दी गई है।

राहत कार्यों के लिए किया जा रहा है अभ्यास 

NDRF के महानिदेशक श्री पीयूष आनंद ने बताया कि यह ट्रैकिंग अभियान न केवल साहसिक होगा, बल्कि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में राहत कार्यों के लिए भी महत्वपूर्ण अभ्यास सिद्ध होगा। इस अवसर पर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, डीजीपी दीपम सेठ, आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रोहेला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisment

cm dhami | cm dhami breaking news | cm dhami cm dhami speech not present in content

cm dhami speech cm dhami breaking news cm dhami
Advertisment
Advertisment