Advertisment

CM Dhami ने दिए निर्देश, उत्तराखंड के सभी स्कूलों और पुलों का होगा सुरक्षा ऑडिट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी स्कूल भवनों और पुलों का सुरक्षा ऑडिट कराया जाए। जर्जर स्कूलों में बच्चों को बैठाने पर सख्त रोक लगाई गई है।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage (21)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
देहरादून, वाईबीएन डेस्‍क: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सीएम आवास पर हुई उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को प्रदेश भर केसभी स्कूल भवनों और पुलों का सुरक्षा ऑडिट कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ कहा कि जर्जर और असुरक्षित स्कूल भवनों में बच्चों को किसी भी सूरत में न बैठाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

स्‍कूलों की मरम्‍मत के दिए निर्देश

सीएम ने निर्देश दिए कि जिन स्कूल भवनों की मरम्मत संभव है, वहां तुरंत काम शुरू किया जाए, और जहां पुनर्निर्माण की जरूरत हो वहां कार्य योजना तैयार कर त्वरित कार्रवाई की जाए। इसी तरह प्रदेश के सभी पुलों की भी सुरक्षा जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन पुलों की स्थिति खराब है, उनका मरम्मत और पुनर्निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इसके साथ ही, पुलों की नियमित निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि जर्जर स्थिति में कोई जनहानि न हो।

वेडिंग डेस्टिनेशन को मिलेगी रफ्तार

Advertisment
सीएम ने त्रियुगीनारायण और अन्य स्थलों को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ये पहल राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इन स्थलों के विकास में गुणवत्ता, आधुनिक सुविधाएं और उत्तराखंड की सांस्कृतिक गरिमा का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की वेडिंग पॉलिसी का अध्ययन कर उत्तराखंड के लिए एक आकर्षक और प्रभावी नीति बनाई जाए।

दो स्पिरिचुअल इकोनॉमिक जोन की योजना

मुख्यमंत्री ने राज्य में दो स्पिरिचुअल इकोनॉमिक जोन विकसित करने की दिशा में भी तेजी से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह पहल राज्य के धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पर्यटन को मजबूत करने के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों को भी नई ऊर्जा देगी। उन्होंने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ ठोस कार्य योजना बनाने और जल्द अमल में लाने के निर्देश दिए।बैठक में प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगोली, विनय शंकर पांडेय, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, आईजी के.एस. नगन्याल और अपर सचिव बंशीधर तिवारी उपस्थित रहे। cm dhami news
cm dhami news
Advertisment
Advertisment