/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/pRSHerlo0UL2MBmnWkS5.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क।
आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा आ रहे हैं। करीब साढ़े 10 बजे उनका नोएडा पहुंचने का कार्यक्रम है। सीएम का हेलीकॉप्टर सेक्टर - 128 में उतरेगा। योगी आदित्यनाथ को कई कार्यक्रमों में शामिल होना है। सीएम पहले नोएडा के दो कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, उसके बाद एक्सपो मार्ट और फिर शारदा विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। दोपहर बाद तीन बजे मुख्यमंत्री की NTPC दादरी में एक जनसभा भी होनी है। जनसभा में ही मुख्यमंत्री करीब 2700 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। शाम को करीब साढ़े पांच बजे सीएम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
Advertisment
जानिए पूरे कार्यक्रम के बारे में
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथा सेक्टर-128 में जेपी हेलीपैड पर उतरने के बाद कार द्वारा सीधे सेक्टर- 132 पहुंचेंगे। यहां सीएम को सिफी डेटा सेंटर का उदघाटन करना है। उसके बाद सीएम सेक्टर-145 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के कार्यालय के लिए भूमि पूजन करेंगे। और एमएक्यू के नए कार्यालय का भी लोकार्पण करेंगे। इन दोनों कार्यक्रमों के बाद सीएम योगी हेलीकॉप्टर से एक्सपो मार्ट जाएंगे। उसके बाद सीएम का शारदा विश्वविद्यालय जाने का कार्यक्रम है। शारदा विश्वविद्यालय में सीएम एक नए अस्पताल का लोकार्पण करेंगे।
Advertisment
Yogi Adityanath-हिंदी को राजभाषा बनाने का श्रेय पंडित गोविंद बल्लभ पंत को जाता है |YOUNG Bharat News
तीन बजे होगी सीएम की जनसभा
Advertisment
एनटीपीसी दादरी में दोपहर बाद सीएम की एक जनसभा होगी। इस जनसभा में भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है। जनसभा में ही मुख्यमंत्री दो हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस विकास परियोजनाओं से गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद और बुलंदशहर जनपद समेत पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश को लाभ मिलेगा। सीएम आज कोट गांव के पास अवाडा लिमिटेड के प्लांट का शिलान्यास भी करेंगे।
कड़ी रहेगी सुरक्षा, डायवर्जन भी जानें
सीएम योगी के कार्यक्रम के मद्देनजर पूरे जनपद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। तीन हजार पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए की गई है। सीएम के कार्यक्रम के चलते नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, एलजी गोलचक्कर, एक्सपो मार्ट, परी चौक, आईएफएस विला गोल चक्कर, दादरी सिकंद्राबाद और दादरी एनटीपीसी मार्ग पर भी रूट डायवर्जन रहेगा।
Advertisment