/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/hJmqiSFODaWYq8irfKyK.png)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 (टी-1) पर मंगलवार को तकनीकी गड़बड़ी के कारण चेक-इन सेवा कुछ देर के लिए प्रभावित रही। यह गड़बड़ी उस दिन हुई, जब टर्मिनल-2 (टी-2) को रखरखाव संबंधी कार्यों के लिए बंद कर दिया गया था और उससे सभी परिचालन को टी-1 पर स्थानांतरित कर दिया गया था। दिल्ली हवाई अड्डे के संचालक डायल ने ‘एक्स’ पर दोपहर 12.50 बजे एक पोस्ट में कहा, “हमें टी-1 पर चेक-इन में तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा।
Advertisment
बैगेज बेल्ट में तकनीकी खराबी
दिल्ली एयरपोर्ट का संचालन करने वाली एजेंसी ने ने दोपहर 12:50 बजे X पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि हमें टी-1 पर चेक-इन में तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा। हमारी टीम और सभी हितधारक इसे हल करने में लगे हैं। संचालन अब सामान्य हो रहा है। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हम खेद प्रकट करते हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि समस्या मुख्य रूप से बैगेज बेल्ट में थी जो थोड़ी देर में ठीक कर ली गई।
इंडिगो ने यात्रियों को किया आगाह
Advertisment
विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइंस ने भी सुबह 11:51 बजे ‘X’ पर पोस्ट कर यात्रियों को सूचित किया कि टर्मिनल-1 पर बैगेज बेल्ट में अस्थायी खराबी के चलते यात्रियों को चेक-इन और आगमन के दौरान सामान प्राप्त करने में विलंब हो सकता है। इस तकनीकी दिक्कत ने ऐसे समय में यात्रियों को परेशान किया जब T2 को मेंटेनेंस के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। T2 से फिलहाल केवल इंडिगो और अकासा एयर की उड़ानें संचालित होती थीं।
रनवे पर भी सीमित संचालन
अब इन उड़ानों को T1 पर शिफ्ट किए जाने से टर्मिनल-1 पर यात्री भार बढ़ गया है। टर्मिनल-1 की वार्षिक क्षमता 4 करोड़ यात्रियों की है, जबकि T3 की साढ़े चार करोड़ और बंद किया गया T2 करीब 1.5 करोड़ यात्रियों का भार उठाने में सक्षम है। आईजीआई हवाई अड्डे पर कुल चार रनवे हैं, लेकिन उनमें से एक रनवे फिलहाल रखरखाव के चलते बंद है। ऐसे में उड़ानों की समयबद्धता और संचालन व्यवस्था पर अतिरिक्त दबाव बना हुआ है।
Advertisment