Advertisment

Delhi Crime Branch ने गोगी गैंग के 'पंछी' को गोवा से किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुख्यात जितेंद्र गोगी गैंग के सक्रिय और खतरनाक सदस्य मोहित उर्फ 'पंछी' को गोवा से गिरफ्तार कर लिया है। मोहित 2016 में गोगी को पुलिस हिरासत से भगाने की साजिश में शामिल था।

author-image
Ranjana Sharma
Bridal Full Hand Design (5)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली,आईएएनएस: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुख्यात जितेंद्र गोगी गैंग के सक्रिय सदस्य मोहित उर्फ 'पंछी' को गोवा से गिरफ्तार किया है। मोहित हरियाणा के सोनीपत के पंछी जाटान गांव का रहने वाला है। 2016 में गोगी को पुलिस हिरासत से भगाने में शामिल था। मोहित हरियाणा के सोनीपत के पंछी जाटान गांव का रहने वाला है। 2016 में गोगी को पुलिस हिरासत से भगाने में शामिल था।
Advertisment

अंतरिम जमानत का उल्लंघन कर हो गया था फरार

उसे 2018 में मकोका मामले में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन, फरवरी 2025 में बहन की शादी के लिए मिली चार दिन की अंतरिम जमानत का उल्लंघन कर वह फरार हो गया था। इसके बाद उसे घोषित अपराधी घोषित किया गया। क्राइम ब्रांच की आरके पुरम टीम, इंस्पेक्टर रामपाल और एसीपी उमेश बर्थवाल की अगुआई में, ने गुप्त सूचना के आधार पर मोहित को पकड़ने के लिए गोवा में ऑपरेशन चलाया।

बार-बार ठिकाने बदल रहा था आरोपी 

Advertisment
सूचना मिली थी कि मोहित बार-बार ठिकाने बदल रहा था और गोवा में छिपा हुआ था। वह अपनी पहचान छिपाने के लिए दूर से मोबाइल का इस्तेमाल करता था और जघन्य अपराध की योजना बना रहा था। पुलिस ने सावधानीपूर्वक जांच की और 4 जुलाई को उत्तरी गोवा के शहीद सर्कल के पास छापेमारी कर मोहित को धर दबोचा। पूछताछ में मोहित ने अपनी पहचान स्वीकारी और बताया कि वह मकोका मामले में जमानत तोड़कर फरार था।

दिल्ली पुलिस की एस्कॉर्ट टीम पर हमले मेंथा शामिल

वह गोगी गैंग का कट्टर सदस्य है और 2016 में बहादुरगढ़ में दिल्ली पुलिस की एस्कॉर्ट टीम पर हमले में शामिल था, जिसका मकसद गैंग के सरगना जितेंद्र गोगी को भगाना था। इस हमले का मामला बहादुरगढ़ के सदर थाने में दर्ज है। मोहित गैंग के कई अन्य आपराधिक मामलों में भी संलिप्त रहा है। जमानत तोड़ने के बाद वह मुंबई, गोवा और कर्नाटक में छिपता रहा। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता बताया है। मोहित की गिरफ्तारी से गोगी गैंग की गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है, ताकि गैंग के अन्य सदस्यों और उनके आपराधिक नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।
Advertisment
Advertisment