/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/s0lSYqlCs5yy0Ipnj1Sf.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
दिल्ली के द्वारका सेक्टर-24 स्थित धूलसिरस इलाके में बुधवार तड़के एक गैराज में भीषण आग लगने से 11 कारें जलकर खाक हो गईं। यह घटना तड़के 2:58 बजे के आसपास घटी। इसकी सूचना दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग (डीएफएस) को दी गई। आग ने देखते ही देखते गैराज के अंदर खड़ी कारों और अन्य सामान को अपनी चपेट में ले लिया।
दिल्ली के द्वारका सेक्टर-24 स्थित धूलसिरस इलाके में बुधवार तड़के एक गैराज में भीषण आग लगने से 11 कारें जलकर खाक हो गईं। यह घटना तड़के 2:58 बजे के आसपास घटी। इसकी सूचना दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग (डीएफएस) को दी गई। आग ने देखते ही देखते गैराज के अंदर खड़ी कारों और अन्य सामान को अपनी चपेट में ले लिया।
दमकल की 9 गाड़ियों ने किया राहत कार्य
सूचना मिलते ही डीएफएस ने तुरंत आग बुझाने के लिए दमकल की नौ गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा। दमकलकर्मियों ने लगभग एक घंटे तक जारी रही राहत कार्य के बाद सुबह 4:05 बजे तक आग पर काबू पा लिया। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग में 11 कारें पूरी तरह जल गईं और गैराज में रखे कुछ कल पुर्जे (स्पेयर पार्ट्स) भी जलकर खाक हो गए। इस भयंकर आग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है जो राहत की बात है। आग से मौके पर काफी अफरा-तफरी मच गई थी, लेकिन समय रहते दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया।
आग लगने के कारणों की जांच जारी
अधिकारियों के अनुसार आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, इसकी पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी। गैराज के पास के इलाके के निवासियों ने बताया कि रात के समय अचानक आग की लपटें और धुंआ उठने से आसपास के लोगों में घबरा गए।
झंडेवालान एक्सटेंशन की चार मंजिला इमारत में लगी आग
मध्य दिल्ली के झंडेवालान एक्सटेंशन में मंगलवार को चार मंजिला एक व्यावसायिक परिसर की इमारत भीषण आग में जलकर खाक हो गई। आग में लगभग तीन दर्जन वाहन भी जल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दूर से ही आग की ऊंची लपटें और काले धुएं का गुबार आसमान में उठता देखा जा सकता था। आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया था जिसमें आईसीआईसीआई बैंक की एक शाखा, एक एटीएम और अन्य कार्यालय भी थे। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआत में आठ दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, लेकिन तेज़ हवाओं के कारण आग तेजी से फैलने लगी जिसके बाद अतिरिक्त दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)