Advertisment

प्री मानसून में ही Delhi हुई पानी, पानी, धौलाकुआं में लगा लंबा जाम

दिल्ली और एनसीआर में रविवार तड़के से हो रही तेज बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। धौलाकुआं जैसे प्रमुख इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है और IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर जलभराव से यात्रियों को परेशानी हो रही है।

author-image
Ranjana Sharma
एडिट
9duoo25o_delhi-weather_625x300_25_May_25 (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: दिल्ली में जहां भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। धौलाकुआं जैसे प्रमुख इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई है। इसके अलावा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 (T-1) के पास भी जलभराव की समस्या देखी जा रही है। जिससे यात्रियों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश की तीव्रता और जल निकासी की कमी एक बार फिर से दिल्ली की बुनियादी व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर रही है।

एनसीआर में बारिश ने पैदा की परेशानी

रविवार तड़के राजधानी दिल्ली और उससे सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में तेज बारिश शुरू हुई इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को लंबे समय बाद चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली, हालांकि, बारिश के कारण राजधानी के कई हिस्सों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे आवाजाही में भारी दिक्कतें हुईं।

IGI पर 100 से ज्यादा उड़ाने प्रभावित

आंधी-तूफान और बारिश की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर 100 से ज्यादा उड़ानों पर असर पड़ा है। जानकारी के मुताबिक, 25 से ज्यादा फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा, जबकि कई उड़ानों में देरी हो रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, अब भी पिछले रात की उड़ानों के कारण दबाव बना हुआ है। 

Advertisment
Advertisment