Advertisment

Delhi की अदालत के judge को मिली जान से मारने की धमकी, टहलने निकले थे जज साहब

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक अप्रैल को जब न्यायाधीश टहल रहे थे तभी कथित तौर पर दो लोगों ने उनके सामने अपनी कार रोकी और उनका ध्यान खींचने के लिए कई बार हॉर्न बजाया।

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
Delhi की अदालत के एक judge को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस कर रही मामले की जांच 
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क | दिल्लीकी एक अदालत के न्यायाधीश को द्वारका के ककरोला इलाके में दो अज्ञात लोगों द्वारा कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस जानकारी के बाद से मामले में जांच-पड़ताल जारी है। 

धमकाया और मौके से फरार हो गए 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक अप्रैल को जब न्यायाधीश टहल रहे थे तभी कथित तौर पर दो लोगों ने उनके सामने अपनी कार रोकी और उनका ध्यान खींचने के लिए कई बार हॉर्न बजाया। इसके बाद कार में बैठे एक व्यक्ति ने कथित तौर पर न्यायाधीश को धमकाया और मौके से फरार हो गया। 

प्राथमिकी दर्ज की गई 

पुलिस ने बताया कि इस मामले में 16 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक न्यायाधीश धमकी देने वाले आरोपियों के वाहन का पंजीकरण नंबर बताने में असमर्थ थे। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और दोनों व्यक्तियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की तस्वीरों का विश्लेषण किया जा रहा है। 

Delhi Court delhi
Advertisment
Advertisment