/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/5sEOLasnRzUczRpptV4i.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की निगम में 100 दिन की कार्यशैली पर तीखा हमला बोला है। AAP नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी ने विकास के वादे तो किए थे, लेकिन सिर्फ 100 दिनों में ही दिल्ली की व्यवस्था को बर्बादी की राह पर ला खड़ा किया। AAP ने इसे लेकर "100 दिन, 100 नाकामियां" शीर्षक से एक रिपोर्ट कार्ड भी जारी किया है।
दिल्ली की राजनीति में गर्मी अपने चरम पर है। AAP नेता आतिशी ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए BJP की निगम सरकार के 100 दिनों की कार्यशैली पर तीखा वार किया। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने सिर्फ 100 दिनों में ही दिल्ली की 10 साल की मेहनत पर पानी फेर दिया है।
"जनता ने भरोसे से वोट दिया, बीजेपी ने विश्वास तोड़ा," आतिशी ने प्रेस से कहा। उनका आरोप है कि निगम की सड़कों से लेकर सफाई व्यवस्था तक, हर चीज बुरी तरह चरमराई हुई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कूड़ा प्रबंधन, जल निकासी और अस्पतालों की स्थिति पहले से भी ज्यादा खराब हो चुकी है।
VIDEO | Addressing a press conference in Delhi, AAP leader Atishi (@AtishiAAP) says, "People of Delhi gave mandate to BJP, so that BJP can work for them. However, in just 100 days, BJP has made people's lives hell. Forget about improving and fulfilling their promises, BJP has put… pic.twitter.com/4HK7aHp2aQ
— Press Trust of India (@PTI_News) May 29, 2025
AAP का रिपोर्ट कार्ड: 100 दिनों की 100 नाकामियां?
आतिशी ने रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए कहा कि बीजेपी ने एक भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया।
सफाई व्यवस्था ठप
- कूड़ा डंपिंग साइट्स से बदबू और बीमारियां
- स्कूलों और अस्पतालों में फंड की कटौती
- मकानों की सीलिंग और अनधिकृत कॉलोनियों में कोई राहत नहीं
AAP का आरोप है कि BJP की प्राथमिकता विकास नहीं, सत्ता की राजनीति है। इस रिपोर्ट कार्ड को 'नाकामियों का आईना' बताया गया है।
बीजेपी की चुप्पी पर सवाल
इस दौरान AAP ने सवाल उठाया कि बीजेपी ने अपने पहले 100 दिनों की कोई रिपोर्ट जनता के सामने क्यों नहीं रखी? आतिशी ने कहा कि दिल्ली की जनता को जवाब चाहिए कि जिन मुद्दों पर बीजेपी ने वादे किए थे, उनमें क्या काम हुआ?
दिल्ली की जनता क्या कहती है?
इस मुद्दे पर लोगों की राय भी बंटी हुई दिख रही है। कुछ का कहना है कि 100 दिन कोई बड़ा वक्त नहीं होता, जबकि बाकी लोग सफाई, पानी और ट्रैफिक जैसी समस्याओं से त्रस्त हैं।
क्या आपको लगता है कि 100 दिनों में बीजेपी की निगम सरकार फेल रही? नीचे कमेंट करके अपनी राय ज़रूर बताएं!
atishi | atishi marlena | atishi marlena latest news | delhi bjp | Delhi government | breaking news today |