Advertisment

UP के बाद अब Delhi में उठी मांग, दुकानदारों को लिखने होंगे ‘असली’ मालिक के नाम

उत्तर प्रदेश के बाद अब दिल्ली में दुकानदारों को अपनी दुकान के बाहर मालिक का असली नाम लिखना होगा। याद हो, कांवड़ यात्रा को दौरान यूपी में दुकानदारों के नाम को लेकर काफी सियासत हुई थी।

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
दुकानदारों को लिखने होंगे ‘असली’ मालिक के नाम
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क 

उत्तर प्रदेश के बाद अब दिल्ली में दुकानदारों को अपनी दुकान के बाहर मालिक का असली नाम लिखना होगा। याद हो, कांवड़ यात्रा को दौरान यूपी में दुकानदारों के नाम को लेकर काफी सियासत हुई थी। वहीं सियासत अब राजधानी दिल्ली में शुरू हो गई है। 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक तरविंदर मारवाह ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से शहर के सभी दुकानदारों को अपनी दुकानों पर ‘असली’ मालिक का नाम और आधार विवरण प्रदर्शित करने का निर्देश देने की मांग की है, ताकि लोगों को नवरात्र के दौरान पवित्र चीजों की खरीदारी करते समय ‘उचित विकल्प’ चुनने में मदद मिल सके। 

Advertisment

सीएम रेखा गुप्ता को लिखा पत्र 

मुख्यमंत्री को 30 मार्च को लिखे पत्र में मारवाह ने कहा है कि यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि समारोह आपसी सम्मान और सद्भाव के साथ आयोजित किए जाएं। जंगपुरा से विधायक मारवाह ने लिखा है, “मैं आपके कार्यालय से अनुरोध करता हूं कि वह दिल्ली के सभी दुकानदारों को अपनी दुकान के सामने मालिक के नाम और आधार विवरण वाली पट्टिका लगाने का निर्देश जारी करे।” उन्होंने कहा कि इससे लोगों को पवित्र चीजों की खरीदारी करते समय ‘उचित विकल्प’ चुनने और अपने अनुष्ठानों की पवित्रता बनाए रखने में मदद मिलेगी।

निर्देश जारी करने की मांग की

Advertisment

मारवाह ने स्पष्ट किया कि उनकी यह मांग किसी विशेष समुदाय के खिलाफ नहीं है। भाजपा विधायक ने कहा कि उन्होंने ईद के पर्व को लेकर भी इस तरह का निर्देश जारी करने की मांग की है। मारवाह ने कहा, “मुझे शिकायतें मिली थीं कि दुकानों पर असली मालिक के बजाय किसी अन्य व्यक्ति के नाम प्रदर्शित किए जाते हैं। मैंने खुद इसकी जांच की और पाया कि यह सच है।” उन्होंने कहा, “दुकान के असली मालिक का नाम और उनका आधार विवरण प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाना चाहिए।”

delhi news CM Rekha Gupta delhi
Advertisment
Advertisment