Advertisment

Delhi News: उद्यमियों के संगम से सजी राजधानी, उद्योग मंत्री ने भारतीय उद्यमी संघ की सराहना की

दिल्ली में चौथे भारत उद्यमिता सम्मेलन 2025 में 65 उद्यमियों को सम्मानित किया गया। सम्मेलन में एआई, स्टार्टअप चुनौतियां, नेटवर्किंग और युवाओं की भूमिका पर चर्चा हुई।

author-image
Dhiraj Dhillon
India Entrepreneurship Summit 2025

Photograph: (India Entrepreneurship Summit 2025)

नई दिल्ली, वाईबीएन न्यूज। दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आज भारतीय उद्यमी संघ का चौथा भारत उद्यमिता सम्मेलन 2025 आयोजित हुआ। इस अवसर पर दिल्ली सरकार के उद्योग, खाद्य आपूर्ति, वन एवं पर्यावरण मंत्री सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में देशभर से आए 65 उद्यमियों को भारत एंटरप्रेन्योर अवार्ड, सोशल चेंज मेकर अवार्ड और भारत इनक्यूबेटर सम्मान से सम्मानित किया गया। अंडमान-निकोबार, मेघालय, मिजोरम, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर सहित विभिन्न राज्यों के स्टार्टअप उद्यमियों ने इसमें भाग लिया।

सिरसा बोले- भारत तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था

मंत्री सिरसा ने कहा- भारत आज युवा शक्ति के दम पर दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना है। लेकिन स्टार्टअप यात्रा केवल निवेश की चुनौती नहीं है, बल्कि इसकी शुरुआत परिवार और समाज से होने वाले संघर्ष से होती है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार और संगठन मिलकर इन चुनौतियों को दूर करेंगे और उद्यमिता का मार्ग आसान बनाएंगे।

Manjinder Singh Sirsa

सम्मेलन की अ‌हम बातें

  • ग्रामीण विकास में एआई और डेटा उपयोग पर विशेष चर्चा (मुख्य वक्ता: परमेश शाह)
  • महिला स्व-सहायता समूहों को स्टार्टअप्स से जोड़ने की पहल
  • ब्लॉक स्तर पर इन्क्यूबेशन सेंटर खोलने का सुझाव
  • विश्व बैंक के साथ साझेदारी कर बड़े स्तर पर प्रशिक्षण और बाज़ार उपलब्ध कराने की संभावना

विशेषज्ञों की भी रही भागीदारी

Advertisment
सम्मेलन के विभिन्न सत्रों में डॉ. समित पात्रा, डॉ. रश्मि सिंह, आईआईएम फैकल्टी कमलजीत आनंद, सौरभ शाह (IPS), प्रशांत कुमार झा (ADG, भारत सरकार), रोहित गुसा (NCDC), शशांक कुमार (CEO देहात) समेत कई प्रमुख वक्ताओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने तकनीक, फंडिंग, इनोवेशन और नेटवर्किंग जैसे अहम मुद्दों पर उद्यमियों को मार्गदर्शन दिया।

भारतीय उद्यमी संघ का योगदान

संघ के महासचिव अभिषेक कुमार ने बताया कि संगठन आगामी एक साल तक सम्मानित स्टार्टअप्स को “मुफ्त हैंड-होल्डिंग सपोर्ट” देगा। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन उद्यमियों को एक साझा मंच उपलब्ध कराता है, जहां वे विचार साझा कर प्रेरणा और अनुभव हासिल कर सकते हैं।
India Entrepreneurship Summit 2025
India Entrepreneurship Summit 2025 manjinder singh sirsa
Advertisment
Advertisment