Advertisment

"प्राइवेट स्कूल माफियाओं से मिली हुई है BJP सरकार"-Atishi का बड़ा आरोप

दरअसल आज, 9 अप्रैल को आतिशी ने इसको लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जिसका नाम उन्होंने "विपदा" सरकार की प्राइवेट स्कूलों से सांठ-गांठ पर एक और बड़ा खुलासा" बताया।

author-image
Jyoti Yadav
प्राइवेट स्कूल माफियाओं से मिली हुई है BJP सरकार-आतिशी का बड़ा आरोप 
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आप नेता आतिशी ने दिल्ली की भाजपा सरकार और मंत्री आशीष सूद पर बड़े आरोप लगाए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने मंत्री आशीष सूद पर आरोप लगाते हुए कहा कि रविवार 6 अप्रैल को दिल्ली के निजी स्कूलों के मालिकों और मंत्री आशीष सूद की मीटिंग हुई है। इसमें स्कूल मालिकों को भरोसा दिया गया है कि स्कूलों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा। 

स्कूल की फीस में 10 % की बढ़ोतरी

आतिशी ने इसी दौरान इस बात का दावा भी किया कि कुछ समय बाद दिल्ली सरकार एक आदेश जारी करेगी, जिसमें उन्हें हर साल 10% फीस बढ़ाने की खुली छूट दी जाएगी। आतिशी ने आरोप लगाया कि प्राइवेट स्कूल संगठन के प्रमुख भरत अरोड़ा की अध्यक्षता और CM रेखा गुप्ता की देखरेख में चल रहा एड्यूकेशन माफिया चल रहा है। 

Advertisment

आतिशी ने लगाए "विपदा" सरकार पर आरोप

दरअसल आज, 9 अप्रैल को आतिशी ने इसको लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जिसका नाम उन्होंने "विपदा" सरकार की प्राइवेट स्कूलों से सांठ-गांठ पर एक और बड़ा खुलासा" बताया। आतिशी ने कहा, -दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों ने मनमानी फीस बढ़ा दी है और इसके ख़िलाफ़ अभिभावक विरोध कर रहे हैं। दिल्ली में जब BJP की सरकार बनी थी तब इन्हीं निजी स्कूलों में मिठाइयां बांटी गई थीं। दिल्ली चुनाव के दौरान प्राइवेट स्कूलों की कमिटी के अध्यक्ष भरत अरोड़ा ने बीजेपी के पक्ष में जमकर प्रचार किया था।बीजेपी को मछली बेचने वाले ग़रीब दुकानदारों से सवाल पूछने की बजाय, वहां दुकानें बनाने वाली केंद्र सरकार की DDA से सवाल पूछना चाहिए। BJP ग़रीब दुकानदारों पर जुर्म और अत्याचार कर रही है। इस अत्याचार के पीछे BJP की उगाही करने की मंशा है।

atishi atishi marlena BJP AAP Delhi CM delhi
Advertisment
Advertisment