/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/delhi-schools-2025-08-20-10-54-04.jpg)
Delhi में 50 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अभिभावक परेशान | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।आज बुधवार 20 अगस्त 2025 को दिल्ली में करीब 50 स्कूलों के लिए एक डरावना संदेश लेकर आई। एक ईमेल के जरिए स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया। पुलिस, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ते और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और स्कूलों को खाली कराकर तलाशी अभियान शुरू किया गया। यह घटना माता-पिता और बच्चों में डर पैदा कर रही है और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
सुबह के 8 बजे का समय था, जब दिल्ली के कई प्रतिष्ठित स्कूलों के ईमेल इनबॉक्स में एक ही तरह का संदेश आया। उस ईमेल में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। संदेश मिलते ही स्कूल प्रशासन में खलबली मच गई। बिना देर किए, सभी स्कूलों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने इसे बेहद गंभीरता से लिया और तत्काल कार्रवाई शुरू की। यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई और माता-पिता अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो उठे।
सुरक्षा बलों ने संभाला मोर्चा, माता-पिता की बेचैनी बढ़ी
धमकी मिलने के बाद, दिल्ली पुलिस ने एक बड़ा ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने एक-एक करके सभी स्कूलों को खाली करवाया और उनके परिसरों की गहन तलाशी ली। इस तलाशी अभियान में कई टीमें लगी हुई थीं, जिनमें डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता और फायर ब्रिगेड की टीम शामिल थीं। स्कूलों के बाहर माता-पिता की भीड़ जमा हो गई थी, जो अपने बच्चों को सुरक्षित घर ले जाने के लिए बेचैन थे। हर किसी के चेहरे पर चिंता और डर साफ झलक रहा था।
कई घंटों तक चले तलाशी अभियान के बाद, पुलिस ने राहत भरी खबर दी। किसी भी स्कूल में कोई भी संदिग्ध वस्तु या बम नहीं मिला। यह एक 'अफ़वाह' साबित हुई, लेकिन इसने पूरे शहर को एक बड़ा सबक दिया है। पुलिस अब उस ईमेल के सोर्स की तलाश कर रही है। यह जांच एक हाई-टेक साइबर ऑपरेशन में बदल गई है, जिसमें पुलिस उस व्यक्ति या समूह का पता लगाने की कोशिश कर रही है जिसने यह ईमेल भेजा है।
Delhi school bomb threat | Cyber Threats In India | School Safety Alert | Bomb Hoax Panic