/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/cbse-2025-10-30-17-57-54.jpg)
2026 की कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा की तिथियों की घोषणा। ए्क्स)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 के कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा का आधिकारिक डेट शीट जारी कर दी है। बोर्ड के अनुसार, दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 17 फरवरी, 2026 से शुरू होंगी। कक्षा 10 की परीक्षाएं 17 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं भी 17 फरवरी से शुरू होकर 9 अप्रैल तक चलेंगी। कक्षा 10 का दूसरा बोर्ड परीक्षा सत्र 15 मई से शुरू होकर 1 जून 2026 को समाप्त होगा।
10 की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार होगी
विशेष रूप से, 2026 से CBSE कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित करेगा। पहले सत्र की परीक्षा फरवरी में होगी और दूसरा सत्र मई में आयोजित किया जाएगा। यह बदलाव छात्रों को अपनी तैयारी सुधारने और बेहतर प्रदर्शन का अवसर देने के लिए किया गया है। बोर्ड ने सभी छात्रों को सलाह दी है कि वे परीक्षा से पहले डेट शीट और शैक्षणिक कैलेंडर को ध्यानपूर्वक देखें और अपनी तैयारी उसी के अनुसार करें। इसके अलावा, परीक्षा संबंधी सभी दिशा-निर्देश और आवश्यक जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। यह बदलाव शिक्षा प्रणाली में लचीलापन लाने और छात्रों के शैक्षणिक दबाव को कम करने के लिए किया गया है, जिससे वे अपनी पढ़ाई और परीक्षा दोनों में संतुलन बनाए रख सकें।
परीक्षा की डेटशीट
18 फरवरी 2026 (बुधवार) – रिटेल (Retail), सिक्योरिटी (Security), ऑटोमोटिव (Automotive), फाइनेंशियल मार्केट्स का परिचय (Introduction to Financial Markets), पर्यटन का परिचय (Introduction to Tourism), कृषि (Agriculture), फूड प्रोडक्शन (Food Production), फ्रंट ऑफिस ऑपरेशन्स (Front Office Operations), बैंकिंग और बीमा (Banking & Insurance), हेल्थ केयर (Healthcare), परिधान (Apparel), मल्टीमीडिया (Multimedia), डेटा साइंस (Data Science), इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर (Electronics & Hardware), विज्ञान के लिए बेसिक स्किल (Foundation Skill for Science), डिजाइन थिंकिंग और इनोवेशन (Design Thinking & Innovation)
20 फरवरी 2026 (शुक्रवार) – ब्यूटी एंड वेलनेस (Beauty & Wellness), मार्केटिंग और सेल्स (Marketing & Sales), मल्टी स्किल फाउंडेशन कोर्स (Multi Skill Foundation Course), फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर (Physical Activity Trainer)
21 फरवरी 2026 (शनिवार) – अंग्रेजी (English Communicative), अंग्रेजी (Language and Literature)
23 फरवरी 2026 (सोमवार) – फ्रेंच (French)
24 फरवरी 2026 (मंगलवार) – उर्दू कोर्स A (Urdu Course–A), पंजाबी (Punjabi), बांग्ला (Bengali), तमिल (Tamil), मराठी (Marathi), गुजराती (Gujarati), मणिपुरी (Manipuri), तेलुगु–तेलंगाना (Telugu–Telangana)
25 फरवरी 2026 (बुधवार) – विज्ञान (Science)
26 फरवरी 2026 (गुरुवार) – गृह विज्ञान (Home Science)
27 फरवरी 2026 (शुक्रवार) – कंप्यूटर एप्लीकेशन (Computer Application), सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence)
28 फरवरी 2026 (शनिवार) – संस्कृत (Sanskrit Communicative / Sanskrit), राय (Rai), गुरूंग (Gurung), तमांग (Tamang), शेरपा (Sherpa)
2 मार्च 2026 (सोमवार) – हिंदी कोर्स–A (Hindi Course–A), हिंदी कोर्स–B (Hindi Course–B), उर्दू कोर्स–B (Urdu Course–B)
3 मार्च 2026 (मंगलवार) – तिब्बती (Tibetan), जर्मन (German), एनसीसी (National Cadet Corps), बोडो (Bodo), जापानी (Japanese), स्पैनिश (Spanish), कश्मीरी (Kashmiri), मिजो (Mizo), Bahasa Melayu, व्यवसाय के तत्व (Elements of Business), लेखा और बहीखाता के तत्व (Elements of Book Keeping and Accountancy)
5 मार्च 2026 (गुरुवार) – पेंटिंग (Painting)
6 मार्च 2026 (शुक्रवार) – सिंधी (Sindhi), मलयालम (Malayalam), उड़िया (Odia), असमिया (Assamese), कन्नड़ (Kannada)
10 मार्च 2026 (मंगलवार) – नेपाली (Nepali), लिम्बो (Limboo), लेपचा (Lepcha), भारतीय शास्त्रीय संगीत (वोकल) (Hindustani Music Vocal), भारतीय शास्त्रीय संगीत (वाद्य) (Hindustani Music Instrumental), थाई (Thai), फ्रेंच (French)।
Important
— CBSE HQ (@cbseindia29) October 30, 2025
CBSE Class 10 & 12 exam date sheet for 2026 is now out.
With the release of date sheet 110 days prior, students can plan their prep calmly, pick smarter revision cycles, and avoid last-minute stress.
🔗 Date sheet (PDF): https://t.co/b6KJfc6ZPV
More updates:… pic.twitter.com/NVT73Xqr6B
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us