/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/chain-snatching-2025-08-04-11-04-07.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली में अपराधियों के बढ़ते हौसले का एक और उदाहरण सामने आया है। सुबह की सैर पर निकलीं तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद आर. सुधा की चेन छीन ली गई। उन्होंने मीडिया को बताया कि यह घटना सुबह 6 बजे तमिलनाडु भवन से करीब 500-600 मीटर दूर हुई। उन्होंने बताया, "मैं चिल्लाई, लेकिन आरोपी मेरी चेन छीनकर भाग गया।" उन्होंने लोकसभा स्पीकर, पुलिस और गृह मंत्रालय को शिकायत सौंप दी है।
Delhi | Member of Parliament from Mayiladuthurai Lok Sabha constituency in Tamil Nadu, R. Sudha writes to Union Home Minister Amit Shah, stating that her gold chain was snatched and she suffered injuries in th incident this morning near Poland Embassy in Chanakyapuri area. She… pic.twitter.com/YLWGZ2vqad
— ANI (@ANI) August 4, 2025
चाणक्यपुरी इलाके की है घटना
यह बेहद चौंकाने वाली घटना है। कांग्रेस सांसद आर. सुधा ने कहा, "अगर देश की राजधानी के हाई-सिक्योरिटी जोन में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो और कहाँ खुद को सुरक्षित महसूस करें?" तमिलनाडु हाउस से सुबह 6:15 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकलीं सांसद सुधा और डीएमके सांसद राजाथी के साथ यह वारदात चाणक्यपुरी के पोलैंड एंबेसी गेट के पास हुई। एक हेलमेट पहने दोपहिया सवार युवक ने सामने से आकर सुधा की सोने की चेन झपट ली और भाग गया।
सांसद को गले में आई चोट
इस हमले में सुधा के गले में चोट आई और उनका चूड़ीदार भी फट गया। उन्होंने बताया, "वो धीरे-धीरे सामने से आ रहा था, इसलिए मुझे शक नहीं हुआ। जैसे-तैसे खुद को संभाला, नहीं तो गिर जाती। हम दोनों ने मदद के लिए चिल्लाया।" घटना के बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस में शिकायत दी और गृह मंत्री अमित शाह से अपराधी को जल्द पकड़ने के निर्देश देने की अपील की है। सांसद सुधा पिछले एक साल से तमिलनाडु हाउस में ठहरी हुई थीं क्योंकि दिल्ली में उनका आधिकारिक आवास अभी तैयार नहीं हुआ है।