/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/26/HGLtfCNKagrK8bqAJze6.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट पेश करने के बाद अब दिल्ली की साफ-सफाई का भी जिम्मा संभाल लिया है। सीएम रेखा गुप्ता आज दिल्ली की सड़को पर पहुंची और उन्होंने मेट्रो के खंभों और सड़कों से सभी पोस्टर हटवा दिए। इस दौरान सीएम ने साफ तौर पर कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का हक किसी को नहीं है। साथ ही उन्होंने पोस्टर और बैनर लगाने पर साफ मना कर दिया।
#WATCH | दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मेट्रो के खंभों और सड़कों से पोस्टर हटवा रही हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2025
उन्होंने कहा, "सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का अधिकार किसी को नहीं है। मुख्यमंत्री से लेकर किसी भी अन्य व्यक्ति तक को नहीं है। मेरा सबसे अनुरोध है कि दिल्ली को गंदा न… pic.twitter.com/a6J57eWmgc
दिल्ली को गंदा न करें
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का अधिकार किसी को नहीं है। मुख्यमंत्री से लेकर किसी भी अन्य व्यक्ति तक को नहीं है। मेरा सबसे अनुरोध है कि दिल्ली को गंदा न करें। मेट्रो के खंभे हमारी दिल्ली की खूबसूरती हैं। यहां होर्डिंग, पोस्टर, बैनर नहीं लगाए जाने चाहिए।"
सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया
सीएम रेखा गुप्ता ने जी एंड जेयू ब्लॉक, पीतमपुरा का दौरा किया। जनता की शिकायतें सुनीं और डीएम को क्षेत्र की तत्काल सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वच्छ पर्यावरण के लिए पोस्टर और दीवार पेंटिंग हटाने का भी आदेश दिया। साथ ही रेखा गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को हैदरपुर फ्लाईओवर पर पाए जाने वाले आवारा पशुओं के लिए उचित आश्रय स्थल खोजने का निर्देश दिया।
Delhi: CM Rekha Gupta visited G & JU Block, Pitampura, heard public grievances, and directed the DM to ensure immediate cleaning of the area. She also ordered the removal of posters and wall paintings for a cleaner environment pic.twitter.com/OToybzKzVZ
— IANS (@ians_india) March 26, 2025
#WATCH दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को हैदरपुर फ्लाईओवर पर पाए जाने वाले आवारा पशुओं के लिए उचित आश्रय स्थल खोजने का निर्देश दिया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2025
(सोर्स - दिल्ली CMO) pic.twitter.com/BXDLq15Pqg
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)