/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/l5U8KAKQMBb4KuBesQ2z.jpg)
पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके से कथित रूप से अपहृत 35 वर्षीय एक व्यापारी का शव उत्तर प्रदेश से बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार, सागर (35) पट्टे पर होटल चलाता था। इस मामले में रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसने कहा कि सागर का शव उत्तर प्रदेश में मिला है और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
परिजनों ने की शव की पहचान
पुलिस ने कहा कि परिवार ने शव की पहचान कर ली है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं और सुराग जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सागर का अपहरण 26 मार्च को हुआ था। स्थानीय व्यापारी संघ ने सुभाष नगर चौक से तिलक नगर थाने तक कैंडल मार्च निकालने की घोषणा की है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। अपराधियों के संबंध में पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
कार में आग लगी, कोई हताहत नहीं
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में बुधवार रात खानपुर से चिराग दिल्ली रोड पर एक कार में आग लग गई, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि कार चालक समय रहते वाहन से बाहर निकलने में सफल रहा जिससे उसे कोई चोट नहीं आई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जामिया नगर निवासी चालक शकील अहमद ने पुलिस को बताया कि कार चलाने के दौरान वाहन अचानक ही आग की चपेट में आ गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अहमद समय रहते कार से बाहर निकलने में सफल रहा और घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।