Advertisment

Delhi के 50 हजार फ्लैट्स का रहस्य : गरीबों का घर अब क्यों बना खंडहर? जानें क्या बोलीं CM रेखा गुप्ता?

दिल्ली में 50,000 जर्जर फ्लैट्स गरीबों के लिए एक त्रासदी बन गए हैं। सीएम रेखा गुप्ता ने पिछली सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है, और पीएम मोदी के 'हर गरीब को घर' के सपने को पूरा करने की बात कही है।

author-image
Ajit Kumar Pandey
Delhi के 50 हजार फ्लैट्स का रहस्य : गरीबों का घर अब क्यों बना खंडहर? जानें क्या बोलीं CM रेखा गुप्ता? | यंग भारत न्यूज

Delhi के 50 हजार फ्लैट्स का रहस्य : गरीबों का घर अब क्यों बना खंडहर? जानें क्या बोलीं CM रेखा गुप्ता? | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज शनिवार 2 अगस्त 2025 को एक सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि साल 2011 में गरीबों को देने के लिए  50 हजार फ्लैट बनाए गए थे, लेकिन अरविंद केजरीवाल यानि आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार ने जानबूझकर इन फ्लैट्स को गरीबों को देने से रोका। इससे साफ हो गया कि उनका मकसद गरीबों को झुग्गियों में ही रखना था, ताकि वे बिना बुनियादी सुविधाओं के जीवन बिताते रहें और हम उनके नाम पर वोट लेते रहें। 

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि आज उन फ्लैट्स की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि उनके मरम्मत में करोड़ो रूपए खर्च करने पड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने इसे पिछली सरकारों की लापरवाही और गलत इरादों का परिणाम बताया है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमारी सरकार दिल्ली में गरीबों के लिए घर सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के 'हर गरीब को घर' के सपने को पूरा करने की दिशा में काम करने की बात कही। यह बयान ऐसे समय में आया है जब दिल्ली में झुग्गियों को हटाने का मुद्दा गरमाया हुआ है।

झुग्गियों पर सियासत: कौन सही, कौन गलत?

Advertisment

दिल्ली की झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए घर एक बड़ा मुद्दा है। रेखा गुप्ता ने साफ निर्देश दिए हैं कि जब तक गरीबों को मकान नहीं मिल जाते, तब तक झुग्गियों को न तोड़ा जाए। उन्होंने विपक्ष से भी इस मामले में राजनीति न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो दिल्ली में 10 लाख और घर बनाए जाएंगे।

Delhi news today | CM Rekha Gupta News 

CM Rekha Gupta CM Rekha Gupta News Delhi news today
Advertisment
Advertisment