Advertisment

Delhi News: एसिड अटैक केस में बड़ा ट्विस्ट, मुख्य आरोपी बरी, पीड़िता का पिता गिरफ्तार

दिल्ली एसिड अटैक केस में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुख्य आरोपी को क्लीन चिट दी। जांच में नया खुलासा, पीड़िता के पिता को यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

author-image
Dhiraj Dhillon
Acid Attack Victim

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली में हुए चर्चित एसिड अटैक मामले में बड़ा मोड़ सामने आया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुख्य आरोपी को क्लीन चिट दे दी है, जबकि पीड़िता के पिता को यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि घटना कुछ दिन पहले की है, जब एक युवती पर एसिड फेंके जाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी।

पीड़िता ने युवक पर लगाया था आरोप

पीड़िता ने एक युवक पर आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस जांच में पाया गया कि हमले के समय आरोपी करोल बाग इलाके में मौजूद था। सीसीटीवी फुटेज में वह बाइक चलाते हुए स्पष्ट दिखाई दिया, जिससे साबित हुआ कि वह घटनास्थल पर नहीं था। इस आधार पर पुलिस ने उसे बरी कर दिया। वहीं, जांच के दौरान आरोपी की पत्नी ने पीड़िता के पिता पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। दूसरी तरफ, मामले की गहराई से जांच में नया खुलासा हुआ। आरोपी की पत्नी ने पीड़िता के पिता पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पीड़िता के पिता को गिरफ्तार कर लिया। अब उन पर कानूनी कार्रवाई चल रही है।

एसिड अटैक के असल आरोपी की तलाश जारी

पुलिस का कहना है कि एसिड अटैक की असल वजह और असली आरोपी की तलाश जारी है। शुरुआती शिकायत में व्यक्तिगत रंजिश का जिक्र था, लेकिन अब लग रहा है कि मामला आपसी संबंधों और पुरानी दुश्मनी से जुड़ा हो सकता है। सीसीटीवी फुटेज ने मुख्य आरोपी को बरी कर दिया, लेकिन जांच अन्य दिशाओं में बढ़ रही है। delhi news | delhi news in hindi | Delhi news today | Acid Attack

Advertisment

इनपुटः आईएएनएस

Acid Attack delhi news in hindi Delhi news today delhi news
Advertisment
Advertisment