Advertisment

Diwali के बाद देश के 16 शहरों में हवा 'गंभीर', दिल्ली बनी दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर

दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत देश के 16 शहरों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब दर्ज की गई। हरियाणा के जींद में एक्यूआई 421 और दिल्ली में पीएम 2.5 स्तर चार साल में सबसे अधिक रहा। आईक्यूएयर रिपोर्ट में दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बताई गई।

author-image
Dhiraj Dhillon
Delhi Pollution

Photograph: (X.com)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिवाली के अगले दिन देश के 16 शहरों की हवा बेहद खराब से लेकर गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, हरियाणा के जींद में एक्यूआई 421 दर्ज किया गया, जो देश में सबसे खराब रहा। वहीं धारूहेड़ा में यह 412 रहा। 

सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की हुई खुली अवहेलना

दिल्ली-एनसीआर में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खुली अवहेलना हुई। कोर्ट ने केवल दो घंटे तक ग्रीन पटाखों की अनुमति दी थी, लेकिन लोगों ने देर रात तक आतिशबाजी की। नतीजतन पीएम 2.5 का स्तर 675 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पहुंच गया, जो 2021 के बाद सबसे अधिक है। दिवाली की रात के बाद दिल्ली में एक्यूआई 351 दर्ज हुआ, जबकि गुरुग्राम (370), गाजियाबाद (324), नोएडा (320) और ग्रेटर नोएडा (282) में हवा बेहद खराब रही।
Delhi Pollution 22
Photograph: (X.com)

स्विस एजेंसी के मुताबिक ‌दिल्ली दुनिया में सबसे प्रदूषित

स्विस एजेंसी आईक्यूएयर के मुताबिक, दिल्ली मंगलवार को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जहां एक्यूआई 442 दर्ज किया गया। यह विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक से 59 गुना अधिक है। विशेषज्ञों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में भी दिल्ली-एनसीआर को प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना नहीं है। वाहन उत्सर्जन, पराली जलाने और धूल ने राजधानी की हवा को और भी जहरीला बना दिया है। यूपी में गाजियाबाद (324), नोएडा (320) और हापुड़ (314) के साथ हरियाणा और राजस्थान के कई शहर भी प्रदूषण की गिरफ्त में हैं।

Diwali 2025 | air pollution delhi | delhi air pollution | delhi air pollution levels | delhi ncr pollution

Advertisment
delhi ncr pollution delhi air pollution levels delhi air pollution air pollution delhi Diwali 2025
Advertisment
Advertisment