/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/22/delhi-pollution-2025-10-22-07-42-30.jpg)
Photograph: (X.com)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिवाली के अगले दिन देश के 16 शहरों की हवा बेहद खराब से लेकर गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, हरियाणा के जींद में एक्यूआई 421 दर्ज किया गया, जो देश में सबसे खराब रहा। वहीं धारूहेड़ा में यह 412 रहा।
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की हुई खुली अवहेलना
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/22/delhi-pollution-22-2025-10-22-07-42-52.jpg)
स्विस एजेंसी के मुताबिक दिल्ली दुनिया में सबसे प्रदूषित
स्विस एजेंसी आईक्यूएयर के मुताबिक, दिल्ली मंगलवार को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जहां एक्यूआई 442 दर्ज किया गया। यह विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक से 59 गुना अधिक है। विशेषज्ञों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में भी दिल्ली-एनसीआर को प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना नहीं है। वाहन उत्सर्जन, पराली जलाने और धूल ने राजधानी की हवा को और भी जहरीला बना दिया है। यूपी में गाजियाबाद (324), नोएडा (320) और हापुड़ (314) के साथ हरियाणा और राजस्थान के कई शहर भी प्रदूषण की गिरफ्त में हैं।#WATCH | Visuals from the ITO as GRAP-2 invoked in Delhi.
— ANI (@ANI) October 22, 2025
The Air Quality Index (AQI) in the region was recorded at 361, in the 'Very Poor' category, this morning pic.twitter.com/4KEqIV2wRc
Diwali 2025 | air pollution delhi | delhi air pollution | delhi air pollution levels | delhi ncr pollution