/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/01/aqi-in-delhi-2025-11-01-09-47-51.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।दिल्ली में प्रदूषण ने जीना मुहाल कर दिया है। शनिवार की सुबह भी दिल्ली स्मॉग की चादर में लिपटी नजर आई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह वायु गुणवत्ता फिर ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। लोगों को बाहर निकलने पर सांस लेने में परेशानी महसूस हुई।
जानिए दिल्ली में कहां कैसा रहा हवा का हाल
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सुबह 8 बजे दिल्ली का समग्र एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 245 रहा। कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता ‘खराब’, कुछ जगहों पर ‘मध्यम’ तो कई स्थानों पर ‘बेहद खराब’ पाई गई। दिल्ली के आनंद विहार में AQI 298, चांदनी चौक में 299, जहांगीरपुरी में 300, आरके पुरम में 298 और वजीरपुर में सबसे अधिक 328 दर्ज किया गया। वहीं, अय्यर नगर (182) और लोधी रोड (150) जैसे क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता अपेक्षाकृत बेहतर रही।
#WATCH | Delhi: To control the deteriorating air quality in Delhi-NCR, the Commission for Air Quality Management (CAQM) has banned the entry of all BS-III and below standard commercial goods vehicles that are not registered in Delhi from November 1
— ANI (@ANI) November 1, 2025
Dharmveer Kaushik, Sub… pic.twitter.com/3w3BcfXdh2
BS-III और उससे नीचे के कमर्शियल वाहनों की एंट्री बैन
वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए राजधानी में ट्रक-माउंटेड वाटर स्प्रिंकलर तैनात किए गए हैं। साथ ही, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने 1 नवंबर से दिल्ली में पंजीकृत नहीं हुए BS-III और उससे नीचे के वाणिज्यिक मालवाहक (कमर्शियल) वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। दिल्ली परिवहन प्रवर्तन टीम के उप निरीक्षक धर्मवीर कौशिक ने एएनआई से बात करते हुए कहा- BS-III वाहन दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकते। यह नियम केवल मालवाहक वाहनों पर लागू है, यात्री वाहनों पर नहीं। NDMC ने भी प्रदूषण को देखते हुए पार्किंग शुल्क दोगुना करने का निर्णय लिया है, ताकि निजी वाहनों के प्रयोग को हतोत्साहित किया जा सके।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/01/bs-3-entry-ban-in-delhi-2025-11-01-09-54-50.jpg)
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us