Advertisment

Delhi Pollution: हवा चलने से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार, पर चौथे दिन भी बेहद खराब श्रेणी

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक शाम चार बजे 305 रहा। आनंद विहार में एक्यूआई 410 दर्ज किया गया - जो सभी निगरानी केंद्रों में सबसे अधिक है। 

author-image
Mukesh Pandit
Delhi Pollution

Photograph: (X.com)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कदिल्ली की वायु गुणवत्ता में बृहस्पतिवार को तेज सतही हवाओं की वजह से मामूली सुधार हुआ, लेकिन लगातार चौथे दिन भी यह बहुत खराब श्रेणी में बनी रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 305 रहा। आनंद विहार में एक्यूआई 410 दर्ज किया गया - जो सभी निगरानी केंद्रों में सबसे अधिक है। सीपीसीबी द्वारा बनाए गए समीर ऐप के अनुसार, शहर भर के 38 निगरानी केंद्रों में से 23 ने बहुत खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की, जबकि 14 खराब श्रेणी में रहे। 

देश का पांचवां सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली 

दिल्ली बृहस्पतिवार को देश का पांचवां सबसे प्रदूषित शहर रहा, जबकि हरियाणा का बहादुरगढ़ 325 एक्यूआई के साथ शीर्ष स्थान पर रहा। सीपीसीबी के अनुसार, इसकी तुलना में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के पड़ोसी शहरों जैसे गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता बेहतर रही, तथा वहां एक्यूआई स्तर 200 के आसपास रहने के कारण यह खराब श्रेणी में रहा। दिन में दिल्ली में धुंध छाई रही तथा दोपहर के समय हवा की गति 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई। 

 एक्यूआई शनिवार तक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना रहेगा

केंद्र की वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली (ईडब्ल्यूएस) के पूर्वानुमानों के मुताबिक, दिल्ली का एक्यूआई शनिवार तक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना रहेगा, जिसके बाद अगले छह दिनों तक उतार-चढ़ाव के साथ यह खराब और बहुत खराब के बीच रह सकता है। सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को "अच्छा", 51 से 100 के बीच को "संतोषजनक", 101 से 200 के बीच को "मध्यम", 201 से 300 के बीच को "खराब", 301 से 400 के बीच को "बहुत खराब" और 401 से 500 के बीच को "गंभीर" माना जाता है। 

Advertisment

 पंजाब में पराली जलाने की 69 घटनाएं

निर्णय समर्थन प्रणाली (डीएसएस) के आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार को दिल्ली के वायु प्रदूषण में परिवहन उत्सर्जन का योगदान 15.7 प्रतिशत था। आवासीय स्रोतों का योगदान चार प्रतिशत, दिल्ली और परिधीय उद्योगों का 3.4 प्रतिशत, पड़ोसी शहरों का 4-5 प्रतिशत तथा अन्य स्रोतों का 35 प्रतिशत रहा। इस बीच, उपग्रह से मिले आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को पंजाब में पराली जलाने की 69 घटनाएं, हरियाणा में तीन और उत्तर प्रदेश में 44 घटनाएं हुईं। मौसम विभाग के मुताबिक, बृहस्पतिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.1 डिग्री अधिक था, जबकि न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार सुबह धुंध छाए रहने तथा अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 डिग्री सेल्सियस और 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास होने की संभावना जताई है।  : delhi pollution today | delhi pollution solution | Delhi Pollution Latest Update | Delhi Pollution Latest | Delhi Pollution

delhi pollution today delhi pollution solution Delhi Pollution Latest Delhi Pollution Delhi Pollution Latest Update
Advertisment
Advertisment