Advertisment

Delhi- NCR में हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंची, CAQM ने लागू किया GRAP-3, क्या बदलाव होंगे?

दिल्ली-एनसीआर में हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंची। CAQM ने लागू किए GRAP के स्टेज-3 प्रतिबंध। निर्माण कार्यों पर रोक, प्रदूषण नियंत्रण के सख्त निर्देश।

author-image
Dhiraj Dhillon
Delhi NCR Pollution

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में वायु गुणवत्ता में तेज गिरावट के बाद सांस लेना मुश्किल हो गया है। डाक्टरों के मुताबिक बच्चों, बुजुर्गो और गर्भवती महिलाओं के लिए दिल्ली- एनसीआर की हवा बहुत ही खतरनाक है, ऐसे लोगों को भी विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है जो सांस की बीमारियों से जूझ रहे हैं। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने मंगलवार को ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-III प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ (Severe) श्रेणी में होने के चलते यह निर्णय लिया गया है। बता दें कि दो दिन पहले भी सीएक्यूएम ने समीक्षा की थी लेकिन उस समय ग्रैप- तीन लागू करने से इंकार कर दिया गया था।

एक्यूआई 400 पार होने के बाद लिया गया निर्णय

एएनआई के मुताबिक सीएक्यूएम की सब-कमेटी ने यह कदम तब उठाया जब दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) मंगलवार सुबह 425 दर्ज किया गया। आयोग ने बताया कि शांत हवाओं, स्थिर वायुमंडलीय परिस्थितियों और प्रतिकूल मौसम की वजह से प्रदूषण स्तर में तेजी के साथ वृद्धि दर्ज हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले तीन दिनों तक वायु गुणवत्ता में सुधार की कोई उम्मीद नहीं है। CAQM ने कहा कि यह निर्णय क्षेत्र में वायु गुणवत्ता को और बिगड़ने से रोकने के लिए लिया गया है।

जानें ग्रैप- तीन लागू होने से क्या बदलाव होंगे

  • निर्माण और ध्वस्तीकरण गतिविधियों पर प्रतिबंध (सड़कों, रेल और हवाई अड्डों जैसे जरूरी प्रोजेक्ट्स को छोड़कर)
  • अप्रूव न किए गए ईंधन का उपयोग करने वाले उद्योगों को बंद करना होगा
  • एजेंसियों को सड़क की मशीन से सफाई और पानी का छिड़काव बढ़ाने के निर्देश
  • खुले में जलाने की गतिविधियों और धूल फैलाने वाले कार्यों पर सख्त निगरानी
Advertisment

दिल्ली का प्रदूषण स्तर

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार मंगलवार सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत AQI 421 दर्ज किया गया। आनंद विहार (412), अलीपुर (442), बावाना (462), चांदनी चौक (416), आरके पुरम (446), पटपड़गंज (438) और सोनिया विहार (433) में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ रही। CPCB के मानकों के अनुसार, 0-50 AQI ‘अच्छा’, 51-100 ‘संतोषजनक’, 101-200 ‘मध्यम’, 201-300 ‘खराब’, 301-400 ‘बहुत खराब’ और 401-500 ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।

 delhi news | delhi ncr pollution | air pollution delhi | air pollution effects | GRAP-3 

GRAP-3 air pollution effects air pollution delhi delhi ncr pollution delhi news
Advertisment
Advertisment