Advertisment

दिल्ली BJP का AAP पर हमला: “सौरभ भारद्वाज को बताया झूठ का मैन्यूफैक्चरर, जानें पूरा मामला?

दिल्ली BJP ने AAP नेता सौरभ भारद्वाज पर लगाया झूठ फैलाने का आरोप। कोविड़काल में बने अधूरे पोर्टा केबिन अस्पतालों को शानदार बताने पर भाजपा ने उठाए चार सवाल।

author-image
Dhiraj Dhillon
Praveen Shankar Kapoor

Photograph: (X.com)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है। इस बार मुद्दा दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था का है। पार्टी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली प्रदेश के “आप” अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज को “झूठ का मैन्यूफैक्चरर” करार दे डाला। उन्होंने कहा कि जिन अस्पतालों को वह 1470 बेड वाला शानदार प्रोजेक्ट बता रहे हैं, वे असल में कोविड़ काल में पोर्टा केबिन में बने छह अधूरे अस्पताल हैं, जिनका निर्माण कभी पूरा नहीं हुआ। प्रवक्ता ने व्यंग्य करते हुए कहा कि “सौरभ भारद्वाज रोज झूठ का नया पन्ना पढ़ते हैं, बेहतर होगा कि एक दिन पूरी किताब ही ले आएं।”

सौरभ भारद्वाज में हिम्मत है तो सीएजी रिपोर्ट पर जवाब दें

भाजपा प्रवक्ता ने कहा- आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा बनाए गए इन कथित अस्पतालों में भी घोटाला हुआ था, यह किसी से छिपा नहीं है। प्रवीण शंकर कपूर ने दावा किया कि इन अस्पतालों से जुड़े निर्माण घोटाले पर सीएजी की रिपोर्ट पहले ही सामने आ चुकी है। उन्होंने कहा कि सौरभ भारद्वाज, जो कोविड़ के बाद से दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं, हिम्मत है तो सीएजी रिपोर्ट पर जवाब दें।

दिल्ली भाजपा ने भारद्वाज से पूछे चार सवाल

  • क्या यह कोई योजनाबद्ध अस्पताल प्रोजेक्ट था या कोविड़ आपातकाल के दौरान बना अस्थायी ढांचा?
  • अगर यह शानदार अस्पताल था, तो 2021 से 2024 तक चालू क्यों नहीं किया गया? 
  • क्या कोई बड़ा अस्पताल पोर्टा केबिन में बनाया जा सकता है? 
  • क्या इन ढांचा अस्पतालों में ऑपरेशन थियेटर और ओपीडी की सुविधाएं हैं?

delhi news | aap | bjp | AAP vs BJP

AAP vs BJP bjp aap delhi news
Advertisment
Advertisment