Advertisment

दिल्ली में बीएमडब्ल्यू की जोरदार टक्कर से बाइक सवार वित्त मंत्रालय कर्मी की मौत, पत्नी घायल

धौला कुआं स्थित मेट्रो पिलर संख्या 67 के पास एक BMW कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति में से पति की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रुप से घायल घायल, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

author-image
Mukesh Pandit
BMW Accident

दुर्घटनाग्रस्त बीएमडब्ल्यू।

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।नई दिल्ली में रविवार की देर रात को धौला कुआं की समीप तेज रफ्तार BMW दुर्घटनाग्रस्त हो गई | धौला कुआं स्थित मेट्रो पिलर संख्या 67 के पास एक BMW कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति में से पति की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रुप से घायल घायल, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को ज़ब्त कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पहले बीएमडब्ल्यू ने टक्कर मारी, फिर बस टकराई

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात को धौलाकुआं के समीप मेट्रो पिलर संख्या 67 के समीप टक्कर हुई। जिसमें मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति में से पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक वित्त मंत्रालय में कार्यरत थे और हरि नगर के निवासी थे। उनकी पत्नी घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। 

पुलिस ने वाहन जब्त किए

वे मोटरसाइकिल पर जा रहे थे और एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कार के सेंट्रल वर्ज से टकराने के कारण, घायलों ने बाईं ओर एक बस को टक्कर मार दी। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच की जा रही है।  दिल्ली पुलिस ने बताया, "एक BMW कार सड़क पर पलटी हुई मिली और धौला कुआँ में मेट्रो पिलर संख्या 67 के पास एक मोटरसाइकिल मिली। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार एक महिला चला रही थी, जिसने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इसके बाद, वह और उसका पति टैक्सी लेकर घायलों को अस्पताल ले गए। अस्पताल से एक मरीज की मौत और एक अन्य के घायल होने की सूचना मिली थी। वाहनों को जब्त कर लिया गया है और अपराध दल द्वारा घटनास्थल की जाँच की गई है। 

delhi news delhi news in hindi Delhi news today Delhi BMW accident
Advertisment
Advertisment