/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/delhi-bmw-accident-case-update-2025-09-17-17-43-20.jpg)
Delhi BMW एक्सीडेंट केस : गिरफ्तार गगनप्रीत को अदालत से झटका, 27 सितंबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत | यंग भारत न्यूज Photograph: (X.com)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।दिल्ली के धौला कुआं में एक BMW कार हादसे ने वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी की जान ले ली और उनकी पत्नी को बुरी तरह घायल कर दिया। इस केस में गिरफ्तार हुई BMW महिला चालक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अदालत ने आरोपी महिला की न्यायिक हिरासत 27 सितंबर तक बढ़ा दी है।
हालांकि आरोपी महिला ने एक याचिका दायर कर CCTV फुटेज सुरक्षित रखने की मांग की जिस पर सुनवाई गुरूवार को होगी। जबकि आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए शनिवार तक के लिए स्थगित कर दिया।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, BMW कार हादसा दिल्ली के धौला कुआं इलाके में हुआ था। एक तेज रफ्तार BMW कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
CCTV फुटेज का क्या है रहस्य?
धौला कुंआ BMW केस में सबसे दिलचस्प मोड़ तब आया जब आरोपी महिला ने कोर्ट में एक याचिका दायर कर हादसे के CCTV फुटेज को सुरक्षित रखने की मांग की। यह कदम कई सवाल खड़े करता है। कोर्ट आरोपी की याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करेगा।
अदालत ने न्यायिक हिरासत क्यों बढ़ाई?
बुधवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट अंकित गर्ग ने आरोपी की न्यायिक हिरासत 27 सितंबर तक बढ़ा दी। इस फैसले से साफ है कि पुलिस अभी भी अपनी जांच पूरी करने के लिए समय चाहती है। आरोपी की जमानत याचिका पर भी कोर्ट ने सुनवाई की और मामले को शनिवार तक के लिए स्थगित कर दिया।
पुलिस के पास अब और समय है ताकि वह सभी सबूतों को इकट्ठा कर सके और इस मामले की पूरी सच्चाई सामने ला सके। यह मामला सिर्फ एक सड़क दुर्घटना से कहीं ज्यादा जटिल होता जा रहा है।
एक तरफ जहां एक परिवार ने अपने मुखिया को खो दिया है तो वहीं दूसरी तरफ आरोपी महिला CCTV फुटेज को सुरक्षित रखने की मांग कर रही है। कोर्ट की अगली सुनवाई और CCTV फुटेज की जांच सभी सवालों के जवाब दे सकती है।
Delhi BMW accident | BMW Crash Case | Delhi Court News | High Profile Case