Advertisment

दिल्ली BMW केस : आरोपी महिला नशे में थी या नहीं, टेस्ट रिपोर्ट में क्या निकला?

दिल्ली में एक बीएमडब्ल्यू कार हादसे में वित्त मंत्रालय के अधिकारी नवजोत सिंह की मौत हो गई। फिलहाल अदालत आरोपी गगनप्रीत को दो दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानिए आरोपी गगनप्रीत के ब्लड टेस्ट में शराब की पुष्टि हुई या नहीं। पढ़ें पूरी खबर।

author-image
Ajit Kumar Pandey
दिल्ली BMW केस : आरोपी महिला नशे में थी या नहीं, टेस्ट रिपोर्ट में क्या निकला? | यंग भारत न्यूज

दिल्ली BMW केस : आरोपी महिला नशे में थी या नहीं, टेस्ट रिपोर्ट में क्या निकला? | यंग भारत न्यूज Photograph: (YBN)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।दिल्ली के धौला कुआं इलाके में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बीएमडब्ल्यू कार ने वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें उनकी मौत हो गई और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, गगनप्रीत को सोमवार को ही अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था और मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

मंगलवार को मिली हादसे की मुख्य आरोपी गगनप्रीत के खून की जांच रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई।

बता दें कि बीते रविवार को आर्थिक मामलों के विभाग में उप सचिव हरि नगर निवासी नवजोत सिंह अपनी पत्नी के साथ गुरुद्वारा बंगला साहिब से घर लौट रहे थे। तभी अचानक एक बीएमडब्ल्यू कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी। 

Advertisment

टक्कर इतनी भीषण थी कि नवजोत सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आईं। इस हादसे ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया। 

पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए बीएमडब्ल्यू चला रही गगनप्रीत को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (तेज़ गति से गाड़ी चलाना), 125बी (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को ख़तरे में डालना), 105 (गैर इरादतन हत्या) और 238 (साक्ष्य मिटाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया। 

क्या कहती है पुलिस रिपोर्ट? 

दिल्ली पुलिस के अधिकारी के मुताबिक, दुर्घटना के समय कार में गगनप्रीत के पति, दो बच्चे और एक नौकरानी भी मौजूद थे। वे सभी गुरुग्राम के रहने वाले हैं और उनका मैन्युफैक्चरिंग का कारोबार है। हादसे में उन्हें भी मामूली चोटें आईं। 

Advertisment

पुलिस ने गगनप्रीत को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने शुरुआत में ही गगनप्रीत के ब्लड सैंपल की जांच कराई थी, ताकि यह पता चल सके कि क्या वह नशे में थी। मंगलवार को आई रिपोर्ट में यह साफ हो गया कि गगनप्रीत ने शराब का सेवन नहीं किया था। 

Delhi BMW Crash | Navjot Singh Death | Gaganpreet Alcohol Test | Finance Ministry Accident 

Finance Ministry Accident Gaganpreet Alcohol Test Navjot Singh Death Delhi BMW Crash
Advertisment
Advertisment