Advertisment

Bulldozers run on slums in Delhi: AAP का BJP पर हमला, केजरीवाल बोले- 'क्या मोदी जी ने झूठ बोला?'

दिल्ली में डीडीए की कार्रवाई के तहत 200 से ज्यादा झुग्गियां ध्वस्त, AAP ने BJP पर गरीब विरोधी होने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने पूछा- 'क्या मोदी जी ने चुनाव में झूठ बोला था?' पूर्व विधायक अखिलेश त्रिपाठी हिरासत में।

author-image
Dhiraj Dhillon
delhi bulldozer action

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।दिल्ली में सोमवार, 16 जून को डीडीए की विशेष टास्क फोर्स ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से अशोक विहार इलाके में 200 से अधिक अवैध झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया। इन झुग्गियों में वर्षों से रह रहे करीब एक हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए। कार्रवाई के बाद सियासी घमासान भी तेज हो गया है। आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर गरीबों के खिलाफ कार्रवाई का आरोप लगाया है। दिल्ली AAP के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी सरकार गरीबों के घर उजाड़ रही है और विरोध करने पर पूर्व विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को हिरासत में ले लिया गया।

'क्या मोदी जी ने झूठ बोला?' — अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने इस कार्रवाई पर तीखा हमला करते हुए पूछा, "आख़िर बीजेपी चाहती क्या है? क्या वह दिल्ली की सभी झुग्गियां तोड़ना चाहती है? फिर मोदी जी ने चुनाव में क्यों कहा था – 'जहां झुग्गी, वहां मकान'? क्या वह वादा झूठ था?"

संजय सिंह बोले – 'सब याद रखा जाएगा'

Advertisment
AAP सांसद संजय सिंह ने भी बीजेपी पर हमला बोला और कहा, "यूपी-बिहार और पूर्वांचल के लोगों के साथ दिल्ली में दुश्मन जैसा बर्ताव हो रहा है। गरीबों की झोपड़ियों पर बुलडोज़र चल रहा है और विरोध करने वाले नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। सब याद रखा जाएगा।"

AAP का आरोप – 'गरीबों के साथ खड़े नेता को जेल भेज रही है BJP'

AAP ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "जो गरीबों के साथ खड़ा होगा, उसे जेल भेजा जाएगा। पूर्व विधायक अखिलेश त्रिपाठी को इसलिए हिरासत में लिया गया क्योंकि उन्होंने बुलडोजर राज का विरोध किया।" पार्टी ने दिल्ली की बीजेपी मेयर रेखा गुप्ता पर भी हमला करते हुए कहा कि वह गरीबों की झुग्गियां तोड़कर अपने लिए 'मायामहल' बना रही हैं।
Advertisment
delhi | aap attack on bjp | BJP AAP not present in content
aap delhi BJP AAP aap attack on bjp
Advertisment
Advertisment