/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/delhi-jewellery-showroom-robbery-2025-08-04-09-14-18.jpg)
Simbolic Image
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांद बाग इलाके में रविवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पांच नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने एक ज्वेलरी शोरूम में डकैती की। बदमाशों ने दुकान में घुसते ही शटर गिराया और ज्वेलर व एक महिला ग्राहक को बंधक बना लिया। पुलिस के अनुसार, बदमाश दुकान से करीब 30 लाख रुपये के सोने के आभूषण और 6 लाख रुपये नकद लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वरिष्ठ अधिकारी भी जांच के लिए पहुंचे।
कैसे दिया वारदात को अंजाम?
पीड़ित ज्वेलर सादिक (27) ने बताया कि वह शाम करीब 4 बजे दुकान पर मौजूद थे और उस समय एक महिला ग्राहक भी शोरूम में थीं। तभी पांच नकाबपोश बदमाश दुकान में दाखिल हुए और तमंचे की नोक पर दोनों को बंधक बना लिया। बदमाशों ने बेहद संगठित तरीके से वारदात को अंजाम दिया और शटर गिराकर बाहर की नजरों से बचते हुए पूरी लूटपाट की। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने क्या बताया?
उत्तर-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि मौके पर क्राइम ब्रांच, एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। पुलिस ने सादिक के बयान पर मामला दर्ज कर चार जांच टीमें गठित की हैं। प्राथमिक जांच में किसी जानकार या करीबी के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और शुरुआती इनपुट्स के अनुसार, बदमाश उत्तर प्रदेश के लोनी की ओर भागे हैं।
स्थिति पर नजर
पुलिस आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश कर रही है। जांच अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे। इस डकैती ने इलाके में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है।
delhi | crime news | Delhi crime news