/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/rajesh-khimji-accused-of-attacking-cm-rekha-gupta-2025-08-26-16-09-54.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले की साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक आरोपी राजेश खिमजी दो हजार रुपये के लिए सीएम पर हमला करने पहुंचा था। पुलिस ने पूछताछ के बाद एक चाकू बरामद करने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि चाकू मुख्यमंत्री पर हमला करने के लिए लाया गया था। पूछताछ के दौरान आरोपी राजेश खिमजी ने बताया कि चाकू को कब्रिस्तान में छिपाकर रखा गया है। निशानदेही पर पुलिस ने कब्रिस्तान से चाकू बरामद भी कर लिया है।
इसी चाकू से करना था सीएम पर हमला
दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी राजेश खिमजी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह इस चाकू से सीएम पर हमला करने वाला था। राजेश खिमजी भाई साकरिया ने बताया कि उसने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास एक सब्जी रेहड़ी से वह चाकू उठाया था। मुख्यमंत्री आवास पर भारी सुरक्षा को देखकर वह डर गया और चाकू कब्रिस्तान में फेंक दिया।
राजेश का दोस्त भी हुआ है गिरफ्तार
दिल्ली की मुख्यमंत्री पर जन सुनवाई के दौरान हमले के मामले में पुलिस ने राजेश के दोस्त तहसीन सैयद भी गिरफ्तार हो चुका है। तहसीन ने ही राजेश को दो हजार रुपये देकर गुजरात से दिल्ली भेजा था। पुलिस जांच में सामने आया कि हमले की पूरी साजिश दोनों ने मिलकर रची थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही, इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 61 के तहत आपराधिक साजिश (क्रिमिनल कॉन्स्पिरेसी) का मामला दर्ज किया गया है।
attack on CM Rekha Gupta | delhi news | delhi news in hindi