/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/16/kAg9corqBiSp08dgvLPM.png)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।दिल्ली अपराध की दृष्टि से असुरक्षित हो गई है। मामूली बातों को लेकर हत्या जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के रामपुरा इलाके में एक 'बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन' के बाहर धूम्रपान को लेकर हुए विवाद के बाद कुछ लोगों ने कथित तौर पर 20 वर्षीय एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना दो जुलाई की देर रात को हुई। पुलिस के अनुसार युवक विकास साहू ने अपने कार्यस्थल के पास धूम्रपान कर रहे एक व्यक्ति से आपत्ति जताई। इसी को लेकर उस पर चाकू से हमला किया गया। पुलिस ने बताया कि केशवपुरम थाने को दीप चंद बंधु अस्पताल से सूचना मिली कि एक घायल व्यक्ति भर्ती को भर्ती कराया गया है।
धूम्रपान करने को लेकर हुई थी बहस
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची और पाया कि विकास पर चाकू से वार किए गए हैं। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।" अधिकारी ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में पीड़ित के भाई मिथिलेश साहू ने बताया कि वे रामपुरा के लॉरेंस रोड स्थित बैटरी स्मार्ट स्टेशन पर काम कर रहे था। रात करीब 11:50 बजे, रोशन के नाम पर पंजीकृत बैटरी स्मार्ट आईडी का इस्तेमाल करते हुए एक व्यक्ति बैटरी बदलने के लिए स्टेशन पर आया। बाद में उसकी पहचान वज़ीरपुर निवासी 32 वर्षीय नवीन के रूप में हुई। मिथिलेश ने पुलिस को बताया कि नवीन स्टेशन के पास धूम्रपान करने लगा और जब विकास ने इसका विरोध किया तो दोनों के बीच बहस हो गई और नवीन वहां से चला गया।
चाकू से किया हमला
पुलिस ने बताया कि नवीन कुछ ही देर में अपने चार-पांच साथियों के साथ वापस लौटा और विकास की पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान हमलावरों में से एक ने विकास पर चाकू से वार कर दिया। मिथिलेश और पड़ोसी संजय ने विकास को अस्पताल पहुंचाया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया, "प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है
सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और एक किशोर पकड़ा है। अपराध में इस्तेमाल किए गए ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल के साथ ही अपराध में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है।" गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नवीन (32), उसकी पत्नी मनीषा (24), चिराग (20) के रूप में हुई है और एक किशोर को भी पकड़ा गया है। बाकी संदिग्धों की तलाश जारी है। : bareilly crime | crime awareness | crime detection | Crime in India | crime report not present in content crime news
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)