Advertisment

Delhi Crime: दक्षिण दिल्ली में ट्रिपल मर्डर से दहल उठी दिल्ली, नेब सराय में मां-बाप और बेटी की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या

दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय क ही परिवार के तीन लोगों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है, जिन लोगों की हत्या की गई है उनमें मां-बाप और बेटी शामिल हैं। परिवार के एक मात्र बचा सदस्य वॉक के लिए गया हुआ था।

author-image
Mukesh Pandit
Delhi Tripal murder
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके से एक बेहद डरावनी घटना समाने आई है। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है, जिन लोगों की हत्या की गई है उनमें मां-बाप और बेटी शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अब तक पता नहीं चला है कि आखिर हत्या किस वजह से और किसने की है।

पुलिस ने मृतकों की पहचान 53 वर्षीय राजेश, 47 वर्षीय कोमल और 23 वर्षीय कविता के रूप में की है। इस परिवार में कुल चार सदस्य थे।  परिवार का एक सदस्य (बेटा) बच गया है। घटना के समय वह वॉक करने के लिए गया हुआ था। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. 

घटना के समय वॉक के लिए गया हुआ था लड़का

प्रारंभिक छानबीन में पुलिस को पता चला है कि जिस समय राजेश, कोमल और कविता की चाकू से गोदकर हत्या की गई उस दौरान राजेश का बेटा घर से बाहर था। राजेश के बेटे से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह वॉक करने के लिए गया हुआ था। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना के पीछे कौन शामिल हैं। पुलिस को मौके से ऐसा कोई क्लू नहीं मिला है, जिससे इस तिहरे हत्याकांड के किसी सिरे तक पहुंचा जा सके। 

हत्या की घटनाओं में वृद्धि से दहशत

दिल्ली में हत्या, लूट और चोरी की वारदातों में वृद्धि से देश की राजधानी क्राइम कैपिटल बन रही है। खासकर जब बात हत्या जैसी गंभीर घटनाओं की हो।  दिल्ली पुलिस के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2025 के पहले छह महीनों  में कुल 250 हत्याएं दर्ज की गईं, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 241 से 3.73% अधिक है। ये आंकड़े बताते हैं कि औसतन प्रति माह लगभग 41-42 हत्याएं हो रही हैं। जनवरी से मार्च तक 107 हत्याएं दर्ज हुईं, जबकि अप्रैल से जून तक 143। इससे मई और जून में अनुमानित 80-85 हत्याएं हुई होंगी।  crime awareness | Crime Against Women | Brutal Crime Stories | Crime in India | crime report | Crime News India 

Advertisment



crime news Crime News India crime report Crime in India Brutal Crime Stories Crime Against Women crime awareness Crime
Advertisment
Advertisment