/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/jjVywGdfHimJJvMsPGfI.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।दिल्ली में एक बेहद हैरान और विचलित कर देने वाली घटना सामने आई है। पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में दो दोस्तों ने झगड़े के दौरान चाकू से वार कर एक-दूसरे की जान ले ली। यह सनसनीखेज घटना रविवार रात करीब 11 बजे की है। दोनों के बीच किसी बात को लेकर पहले पार्क में कहासुनी हुई, फिर एक-दूसरे पर चाकुओं से वार कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पार्क में कहासुनी के बाद दिया घटना को अंजाम
पुलिस के अनुसार, ख्याला के बी ब्लॉक निवासी दो दोस्तों में कहासुनी उस समय हुई जब वे एक स्थानीय पार्क में बैठे हुए थे। कहासुनी मारपीट में बदल गई और दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। स्थानीय लोग उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले गए, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। ख्याला थाने को सूचना मिली थी कि चाकू लगने से घायल दो लोगों को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची तो पता चला कि दोनों की मौत हो चुकी है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि दोनों दोस्त थे और एक-दूसरे को कई वर्षों से जानते थे। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है।
चाकू से हत्याएं की घटना बढ़ीं
एक वक्त ऐसा था, जब दिल्ली को क्राइम कैपिटल के नाम से पुकारा जाता था, लेकिन जिस तरह अपराध की घटनाएं हो रही हैं, फिर कहीं यह क्राइम कैपिटल का दाग न लग जाए। हाल ही में दिल्ली पुलिस ने छमाही आंकड़े जारी किए, जिसमें चौंकाने वाला यह तथ्य सामने आया है कि एक जनवरी से 30 जून तक 250 लोगों की हत्या की गई। इनमें करीब 60 प्रतिशत हत्या चाकू मारकर की गई। पहाड़गंज के नबी करीम व उत्तर पूर्वी जिला के जाफराबाद आदि कई मुस्लिम बहुल इलाको में लोगों को आसानी से अलीगढ़ के बने बटनदार चाकू मिल जाते हैं। जिसका इस्तेमाल बदमाश हत्या करने के लिए करते हैं।
छमाही में 241 और पूरे साल में 504 लोगों की हत्या हुईं
पुलिस का कहना है कि आपसी रंजिश, अवैध संबंधों, लूटपाट व झपटमारी का विरोध, रंगदारी न देने व गैंगवार में सबसे अधिक हत्या हुई। पिछले साल छमाही में 241 और पूरे साल में 504 लोगों की हत्या हुई। दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस साल अबतक दो गैंगवार की घटनाएं हुई है। लंदन में छिपे कुख्यात गैंग्सटर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गिरोह के शूटरों ने 12 अप्रैल को पश्चिम विहार में फाच्यूर्नर कार में प्रापर्टी डीलर की सरेआम हत्या कर दी और उसके बाद कुछ हफ्ते पहले बवाना के नांगल ठाकरान गांव में कुख्यात मंजीत महाल के भांजे दीपक ठाकरान की, मासूम बेटी के सामने सरेआम गाेलियां मारकर हत्या कर दी।