/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/file-photo-rupa-and-salim-in-police-custody-2025-08-25-17-13-33.jpg)
फाइल फोटो रूपा, और पुलिस हिरासत में सलीम। Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Crime News: 22 वर्षीय रूपा 21 अगस्त को संदिग्ध परिरिस्थतियों में गायब हो गई थी, मां को चिंता हुई तो सीधी थाने पहुंची और गुमशुदगी दर्ज करा दी। मामला दिल्ली के डाबड़ी इलाके का है। पुलिस रूपा की मां की शिकायत ली और घर भेज दिया। 23 अगस्त को एक नाले में बोरे में बांधकर डाला गया शव पुलिस को मिला, लेकिन किसी को क्या पता था, यह उसी रूपा का शव है, जिसकी मां ने दो दिन पहले गुमशुदगी दर्ज कराई थी। लेकिन उसके हाथ पर बने टैटू ने इस बात की चुगली कर दी।
हाथ पर बना टैटू देखते ही पछाड़ खा गई मां
सूचना मृतका की मां तक पहुंची तो बेटी के बिरह में तड़प रही मां हिम्मत जुटाकर शव की शिनाख्त करने पहुंचीं और हाथ पर बना टैटू देखते ही पछाड़ खाकर गिर गईं। पुलिस समझ चुकी थी, यह रूपा ही है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई। सीसीटीवी खंगाले गए, तो रूपा आखिरी बार महावीर एंकलेव की एक बिल्डिंग में टेलर सलीम के साथ जाती दिखी। महावीर एंकलेव से निकलते समय भी सलीम में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, उस समय वह बाइक पर अकेला था। पीछे बोरा रखा हुआ भी सीसीटीवी में नजर आया तो पुलिस का शक और पुख्ता हो गया। बस फिर क्या था? पुलिस ने सलीम को खोज निकाला।
बाइक से फिसलने के बाद नाले में धकेल दिया था शव
पुलिस ने सलीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो तोते की तरह पूरी कहानी उगल दी। सलीम ने बताया- वह बाइक पर शव लेकर जा रहा था, रास्ते में शव बाइक से फिसल गया तो सकपकाए सलीम ने उसे वहीं नाले में धकेल दिया और हरदोई भाग गया। पुलिस उसके पीछे हरदोई पहुंच गई और उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी और युवती एक-दूसरे को पहले से जानते थे। सलीम पर रूपा के पैसे बकाया थे। जब रूपा ने पैसे वापस मांगे तो दोनों के बीच झगड़ा हुआ और गुस्से में सलीम ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपी सलीम पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ चल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या हत्या में कोई और भी शामिल था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की जांच जारी है।
Delhi Murder Case | Delhi crime news | Delhi crime update
Advertisment