/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/daryaganj-building-collapse-2025-08-20-15-37-45.jpg)
नई दिल्ली, आईएएनएस। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दरियागंज इलाके में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक इमारत अचानक ढह गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हैं। यह हादसा दरियागंज में स्थित सद्भावना पार्क का है। दिल्ली फायर सर्विसेज के अनुसार, बुधवार दोपहर 12:14 बजे इमारत गिरने की सूचना मिली। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया। बचाव दल ने तीन घायल लोगों को मलबे से निकालकर तुरंत लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल पहुंचाया, जबकि तीन मजदूरों की मलबे में दबने से मौत हो गई।
अस्पताल में तोड़ा दम, तीन अन्य उपचाराधीन
जानकारी के अनुसार, मजदूर जाहिर, गुलसागर, और तौफीक को नजदीकी एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि की है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि बुधवार को सद्भावना पार्क में एक इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। दमकलकर्मियों को दोपहर 12:14 बजे सूचना मिली और उन्होंने मलबे से घायलों को बचाया। प्रशासन और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) को घटना की जानकारी दे दी गई है। बचाव कार्य अभी भी जारी है। पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
#WATCH | Delhi | Three people dead in a building collapse incident under the Daryaganj Police Station limits; NDRF personnel conduct search and rescue operation at the incident site pic.twitter.com/k1VOgexXVW
— ANI (@ANI) August 20, 2025
12 जुलाई को बेलकम इलाके में हुई थी घटना
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली में इस तरह का हादसा सामने आया है। इससे पहले भी दिल्ली में कई हादसे देखने को मिल चुके हैं। इससे पहले, 12 जुलाई को दिल्ली के वेलकम थाना इलाके में इमारत ढहने से दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि आठ लोगों को बचाया गया था। वेलकम थाना क्षेत्र अंतर्गत जनता मजदूर कॉलोनी की ईदगाह रोड पर सुबह करीब पौने 7 बजे चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, लोकल पुलिस और सिविल डिफेंस की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी। उन्होंने मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन उनमें से दो की जान चली गई थी। इसके अलावा, 19 अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में एक चार मंजिला इमारत ढहने से 10 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोगों को बचा लिया गया था।
delhi news | accident | Building collapses | building disaster Delhi | building falls Delhi today | building tragedy Delhi | Delhi building collapse