Advertisment

Delhi News: फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी, दुबई में बैठा है गिरोह का सरगना

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का भंडाफोड़ किया। डिप्टी बैंक मैनेजर समेत तीन आरोपी गिरफ्तार। दुबई में बैठा है गिरोह का सरगना।

author-image
Dhiraj Dhillon
Forex-Trading Fraud Syndicate (1)

Photograph: (Delhi Police)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। साइबर फ्रॉड को अंजाम देने के लिए शातिर नित नए फंडे इस्तेमाल कर रहे हैं। स्थिति यह है कि पुलिस जब तक लोगों को जागरूक करती है शातिर नए तरीके निकाल लेते हैं। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। इस मामले में निजी बैंक के डिप्टी मैनेजर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला कि सरगना दुबई में बैठकर पूरे गिरोह को ऑपरेट कर रहा था और पूरे देश में लोगों को धोखा देकर धन दुबई ट्रांसफर किया जा रहा था।

फर्जी फॉरेक्स ट्रेंडिंग के नाम पर हो रही थी लूट

गिरोह फेसबुक, व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर ट्रेडिंग ग्रुप बनाता और लोगों को फर्जी फॉरेक्स ट्रेडिंग ऐप व वेबसाइट का लिंक भेजता था। शुरुआत में ऐप पर मामूली मुनाफा दिखाकर निवेशकों का भरोसा हासिल किया जाता था। जैसे ही कोई बड़ी राशि निवेश करता, अकाउंट गायब हो जाता और पैसा दुबई पहुंचा दिया जाता। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि ठगे गए पैसे को छिपाने के लिए फर्जी कंपनियों के नाम पर बैंक खाते खोले गए थे। इनमें रीबूट्ज सिंक प्रोफेशनल्स प्राइवेट लिमिटेड और थिंकसिंक प्रोफेशनल्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। इन खातों के एटीएम कार्ड, चेकबुक, नेट बैंकिंग पासवर्ड और सिम कार्ड दुबई भेज दिए जाते थे।

बैंक मैनेजर जीशान ने फर्जी खाते के लिए 70 हजार लिए थे

गाजियाबाद निवासी अनुराग कुमार को गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। उसने कबूल किया कि उसने फर्जी कंपनियों के नाम पर बैंक खाते खुलवाए और पूरी बैंकिंग किट हिमांशु गुप्ता को सौंप दी। अनुराग के इनपुट पर इंडसइंड बैंक के डिप्टी मैनेजर जीशान सैयद को हौज खास शाखा से गिरफ्तार किया गया। जीशान ने फर्जी खाते खोलने में मदद की और इसके बदले 70,000 रुपये लिए। तीसरे आरोपी फरीदाबाद निवासी हिमांशु गुप्ता को उसके घर से पकड़ा गया। हिमांशु पहले भी ठगी के कई मामलों में जेल जा चुका है और दुबई में बैठे सरगना अब्दुल उर्फ विक्की से सीधा संपर्क रखता था।

अब दुबई में बैठे सरगना पर है पुलिस की नजर

मामला 28 अक्टूबर 2025 को दर्ज हुआ था। पुलिस का कहना है कि यह केवल शुरुआत है और जल्द ही दुबई में बैठे सरगना तक पहुंच बनाई जाएगी। साइबर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान ट्रेडिंग ग्रुप में निवेश न करें और ठगी होने पर तुरंत संपर्क करें। cyber fraud | cyber crime | Delhi police action | Delhi Police Arrests

Advertisment

इनपुटः आईएएनएस

cyber fraud cyber crime Delhi police action Delhi Police Arrests
Advertisment
Advertisment