/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/27/kolkata-gangrape-case-2025-06-27-17-30-46.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। मध्य दिल्ली के हौज काजी इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 39 वर्षीय युवक ने सऊदी अरब की तीर्थयात्रा (हज) से लौटी अपनी ही मां के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने पिता से कहा- चरित्रहीन महिला को तलाक दे दो। पीड़िता ने अपनी 25 वर्षीय बेटी के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। आरोपी की पहचान मोहम्मद फिरोज उर्फ सुहेल के रूप में हुई है।
महिला के आरोप
- महिला अपने 72 वर्षीय पति और बेटी के साथ 25 जुलाई को सऊदी अरब गई थी।
- यात्रा के दौरान आरोपी बेटे ने पिता को फोन कर मां के चरित्र पर सवाल उठाए और तलाक देने की धमकी दी।
- 1 अगस्त को परिवार लौटने पर बेटे ने मां से मारपीट की और अगले दिन भी हमला करने की कोशिश की।
- 11 अगस्त को आरोपी ने मां को कमरे में बंद कर चाकू और कैंची से धमकाकर दुष्कर्म किया।
- 14 अगस्त की रात 3:30 बजे आरोपी ने दोबारा वही हरकत की, जिसके बाद महिला ने हिम्मत कर पुलिस से संपर्क किया।
पुलिस की कार्रवाई
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार- मामले में बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी स्नातक है लेकिन फिलहाल बेरोजगार है। पीड़िता गृहिणी है और उसका पति सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी है। दोनों अपनी बेटी के साथ हज से लौटे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।