Advertisment

Delhi: हेड कांस्टेबल एक लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, CBI की बड़ी कार्रवाई

दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल को CBI ने 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। FIR दर्ज न करने के बदले मांगे थे 3 लाख रुपए। जांच जारी है।

author-image
Dhiraj Dhillon
CBI
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, आईएएनएस। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। सीबीआई को हेड कांस्टेबल के रिश्वत लेने की जानकारी मिली थी। इसी क्रम में सीबीआई ने आरोपी पुलिसकर्मी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। 

आरोपी से मांगे थे तीन लाख, दो लाख में हुआ सौदा 

सीबीआई ने थाना अशोक विहार में तैनात दिल्ली पुलिस के आरोपी हेड कांस्टेबल और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोप है कि एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) और आरोपी हेड कांस्टेबल ने आरोपी से उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज न करने के लिए तीन लाख रुपए की मांग की थी। बातचीत के बाद, आरोपी हेड कांस्टेबल ने शिकायतकर्ता के खिलाफ लंबित शिकायत को बंद करने के लिए दो लाख रुपए की रिश्वत लेने पर सहमति जताई। 

 एक लाख रुपये पेशगी मांगे, और फंस गए

आरोपी हेड कांस्टेबल ने शिकायतकर्ता को 25 अगस्त को ही एक लाख रुपए का आंशिक भुगतान करने का निर्देश दिया। सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी हेड कांस्टेबल को एक लाख रुपए की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। शिकायतकर्ता से आंशिक भुगतान के रूप में एक लाख रुपए वसूले गए। फिलहाल, सीबीआई ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की जांच जारी है। भ्रष्ट लोक सेवकों के विरुद्ध सीबीआई की सख्त कार्रवाई भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के प्रति उसकी दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है। 

सीबीआई ने नागरिकों से की ये अपील

सीबीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जिन नागरिकों को भ्रष्टाचार के मामले देखने को मिलते हैं या जिनसे सरकारी अधिकारियों की ओर से रिश्वत की मांग की जाती है, तो वे व्यक्ति शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा, सीबीआई ने नागरिकों के लिए 011-24367887 और मोबाइल नंबर 9650394847 भी साझा किए हैं, जहां वे अपनी शिकायत दे सकते हैं।

 delhi police | CBI | Bribery

Bribery CBI delhi police
Advertisment
Advertisment