/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/traffic-plan-2025-08-12-06-28-05.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर होने वाले मुख्य कार्यक्रम और फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते दिल्ली में अगले दो दिन भारी व व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मेरठ के काशी टोल प्लाजा से, भोजपुर, आईएमएस डासना, आईपीईएम और यूपी गेट से दिल्ली की ओर आने वाले सभी व्यावसायिक वाहनों की एंट्री बंद रहेगी।
दिल्ली में नो एंट्री का समय
पहला चरण: मंगलवार रात 8 बजे से बुधवार दोपहर 12 बजे तक
दूसरा चरण: बृहस्पतिवार रात 8 बजे से शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक
दूसरा चरण: बृहस्पतिवार रात 8 बजे से शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक
नो एंट्री पॉइंट्स (दिल्ली)
एनएच-9: यूपी गेट, डाबर तिराहा से महाराजपुर
मोहननगर से सीमापुरी
भोपुरा बॉर्डर, सूर्यनगर, खजूरी पुस्ता मार्ग, लोनी बॉर्डर
काशी टोल प्लाजा (मेरठ) से दिल्ली दिशा
भोजपुर, आईएमएस डासना, आईपीईएम कॉलेज एंट्री
मोहननगर से सीमापुरी
भोपुरा बॉर्डर, सूर्यनगर, खजूरी पुस्ता मार्ग, लोनी बॉर्डर
काशी टोल प्लाजा (मेरठ) से दिल्ली दिशा
भोजपुर, आईएमएस डासना, आईपीईएम कॉलेज एंट्री
फरीदाबाद में प्रतिबंध
पहला चरण: 12 अगस्त रात 10 बजे से 13 अगस्त दोपहर 2 बजे तक
दूसरा चरण: 14 अगस्त रात 10 बजे से 15 अगस्त दोपहर 2 बजे तक
केवल दूध, फल, सब्जी, दवा, ईंधन और आपातकालीन सेवाओं वाले वाहन ही छूट के दायरे में रहेंगे।
प्रतिबंधित मार्ग: बदरपुर बॉर्डर, प्रहलादपुर, सूरजकुंड, मीठापुर, मांगर चौकी, सेक्टर 30 कट, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, एनएच-19 (पलवल रोड)
दूसरा चरण: 14 अगस्त रात 10 बजे से 15 अगस्त दोपहर 2 बजे तक
केवल दूध, फल, सब्जी, दवा, ईंधन और आपातकालीन सेवाओं वाले वाहन ही छूट के दायरे में रहेंगे।
प्रतिबंधित मार्ग: बदरपुर बॉर्डर, प्रहलादपुर, सूरजकुंड, मीठापुर, मांगर चौकी, सेक्टर 30 कट, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, एनएच-19 (पलवल रोड)
नोएडा ट्रैफिक डायवर्जन
Advertisment
समय: 13 अगस्त रात 10 बजे से 14 अगस्त रिहर्सल खत्म होने तक
फिर: 14 अगस्त रात 10 बजे से 15 अगस्त समारोह समाप्त होने तक
फिर: 14 अगस्त रात 10 बजे से 15 अगस्त समारोह समाप्त होने तक
वैकल्पिक मार्ग
चिल्ला, डीएनडी, कालिंदी कुंज बॉर्डर से यू-टर्न लेकर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे
परीचौक, कासना, सिरसा से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे
परीचौक, कासना, सिरसा से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे
गुरुग्राम में एंट्री रोक
पहला चरण: मंगलवार शाम 5 बजे से बुधवार दोपहर 1:30 बजे तक
दूसरा चरण: बृहस्पतिवार शाम 5 बजे से शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे तक
जरूरी सामान ढोने वाले वाहनों को छूट, बाकी वाहनों को KMP एक्सप्रेसवे का प्रयोग करने की सलाह।
दूसरा चरण: बृहस्पतिवार शाम 5 बजे से शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे तक
जरूरी सामान ढोने वाले वाहनों को छूट, बाकी वाहनों को KMP एक्सप्रेसवे का प्रयोग करने की सलाह।
ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर:
Advertisment
दिल्ली यातायात कंट्रोल रूम: 9643322904
फरीदाबाद ट्रैफिक हेल्पलाइन: 0129-2267201, 2225999
नोएडा हेल्पलाइन: 9971009001
फरीदाबाद ट्रैफिक हेल्पलाइन: 0129-2267201, 2225999
नोएडा हेल्पलाइन: 9971009001
delhi ncr | traffic arrangements | Traffic Management | traffic news | traffic diversion plan
Advertisment