/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/delhi-police-pcr-2025-07-09-07-17-25.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर से देर रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां नशे में धुत एक युवक लोकेश ने पीसीआर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी और मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया। हमले में एएसआई श्रवण बुरी तरह घायल हो गए और उनके सिर में तीन टांके लगे हैं।
कॉल कर बताई फर्जी मुसीबत, फिर किया हंगामा
Delhi Police: रात में करीब 1:30 बजे कंट्रोल रूम को कॉल कर युवक ने कहा कि वह मुसीबत में है और तुरंत मदद चाहिए। पीसीआर वैन में तैनात एएसआई श्रवण और सिपाही दीपक मौके पर पहुंचे लेकिन कॉलर लोकेशन पर नहीं मिला। दोबारा कॉल करने पर युवक ने दूसरी जगह बुलाया। जब पुलिस वहां पहुंची, तो लोकेश नशे की हालत में मिला और सिपाही दीपक से गाली-गलौज करने लगा। जब दीपक ने विरोध किया, तो आरोपी ने उन्हें पकड़कर नीचे घसीट लिया और वर्दी तक फाड़ दी।
ASI पर ईंट से हमला, पीसीआर वैन का शीशा भी तोड़ा
बीच-बचाव करने आए एएसआई श्रवण पर लोकेश ने ईंट से सिर पर वार कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई। इसके बाद आरोपी ने पीसीआर वैन का अगला शीशा भी तोड़ डाला। किसी तरह आरोपी को काबू किया गया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।
आरोपी गिरफ्तार, केस दर्ज
Delhi Police ने शिव विहार निवासी लोकेश को गिरफ्तार कर लिया है। एएसआई श्रवण को इलाज के लिए जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें तीन टांके लगे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
delhi news | Delhi news today | Crime