/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/arrest-simbolic-image-2025-08-17-07-36-00.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली के करोल बाग के एक बड़े ज्वेलर से तीन दोस्तों ने दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। किसी को शक न हो, इसके लिए उन्होंने थाईलैंड से WhatsApp कॉल की और कहा कि रकम न देने पर ज्वेलर के तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी। ज्वेलर से क्रिप्टोकरेंसी में पैसे मांगे गए और भुगतान के लिए एक QR कोड भी भेजा गया।
पुलिस ने ऐसे दबोचा
- ज्वेलर की शिकायत पर देशबंधु गुप्ता रोड थाना और साइबर थाना की टीम ने जांच शुरू की।
- कॉलर की लोकेशन थाईलैंड मिली।
- गृह मंत्रालय के I4C और साइबर टूल्स की मदद से आरोपियों की पहचान की गई।
- जैसे ही तीनों आरोपी भारत लौटे, पुलिस ने एयरपोर्ट पर ही उन्हें दबोच लिया।
लंदन स्कूल से पढ़ा है एक आरोपी
आरोपी सुमित मनचंदा, प्रिंस और नीतिश हैं। रंगदारी के इस हाईप्रोफाइल मामले में पकड़े गए आरोपी अच्छे पढ़े- लिखे हैं। नीतिश लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) से ग्रेजुएट है और ट्रैवल एजेंसी चलाता है, जबकि सुमित बीकॉम पास है।
कर्ज से दबे थे आरोपी
पुलिस पूछताछ में तीनों ने खुलासा किया कि उन पर एक करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज था। कर्ज चुकाने के लिए उन्होंने ज्वेलर से रंगदारी मांगने की साजिश रची। सुमित, जो ज्वेलरी का कारोबार करता है, ज्वेलर के घर आता-जाता था और उसे अच्छी तरह जानता था। उसी ने टारगेट तय किया और अपने दोस्तों प्रिंस और नीतिश को भी शामिल कर लिया। तीनों ने मिलकर गैंगस्टर का नाम लेकर धमकी देने का प्लान बनाया।
ये हुई बरामदगी
पुलिस ने आरोपियों के पास से थाईलैंड का सिमकार्ड, WhatsApp कॉल के लिए इस्तेमाल मोबाइल, और QR कोड जनरेट करने वाला फोन बरामद कर लिया है। Delhi crime news | Crime | Delhi extortion case | Delhi police action