Advertisment

दिल्ली मेट्रो ने विशेष श्रेणी के यात्रियों के लिए प्राथमिकता आधारित सुरक्षा जांच की सुविधा शुरू की

मेट्रो में यात्रा करने वाले दिव्‍यांगजनों, गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के साथ यात्रा करने वाली महिलाओं और वरिष्‍ठ एवं चोटिल यात्रियों के लिए सुविधा जांच प्रक्रिया सहज बनाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

author-image
Narendra Aniket
Delhi metro vacancy
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के साथ समन्वय करके सभी मेट्रो स्टेशनों पर विशेष श्रेणी के यात्रियों के लिए एक प्राथमिकता आधारित सुरक्षा जांच (प्रिऑरिटी फ्रिस्किंग) की नई सुविधा शुरू की है। 

दिव्‍यांगजनों एवं अन्‍य जरूरतमंदों को सुविधा होगी

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस सुविधा का उद्देश्य दिव्यांगजनों, गर्भवती महिलाओं, शिशुओं के साथ यात्रा करने वाली महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और चोटिल यात्रियों को एक सहज और अधिक सुविधाजनक सुरक्षा जांच प्रक्रिया प्रदान करना है। इसमें कहा गया है, 'यह पहल उन यात्रियों के लिए यात्रा को अधिक आरामदायक और सुलभ बनाने के लिए शुरू की गई है, जिन्हें नियमित सुरक्षा जांच के दौरान कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।' 

सुरक्षाकर्मी प्रासंगिक दस्‍तावेज की मांग कर सकते हैं

इस सुविधा के लिए किसी यात्री की पात्रता के संबंध में अनिश्चितता की स्थिति में सुरक्षाकर्मी सत्यापन के लिए प्रासंगिक दस्तावेज की मांग कर सकते हैं। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'सीआईएसएफ कर्मियों को सलाह दी गई है कि वे ऐसे यात्रियों की पात्रता की जांच करते समय विवेक का प्रयोग करें और संवेदनशीलता दिखाएं।' बयान में कहा गया है कि डीएमआरसी और सीआईएसएफ इस पहल के उचित क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment