Advertisment

Delhi government's action plan: जलभराव रोकने को नोडल अधिकारी तैनात, रियल टाइम निगरानी शुरू

दिल्ली सरकार ने मानसून के दौरान जलभराव से निपटने के लिए बड़ा एक्शन प्लान तैयार किया है। 335 जलभराव स्थलों की पहचान, रियल टाइम मॉनिटरिंग, हेल्पलाइन और तकनीकी निगरानी की व्यवस्था की गई है।

author-image
Dhiraj Dhillon
Delhi waterlogging

Delhi waterlogging- File photo Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली सरकार ने मानसून में जलभराव रोकने के लिए सख्त प्लान तैयार कर काम शुरू कर दिया है। अति संवेदनशील स्थानों पर रीयल टाइम निगरानी रखी जा रहा है। इसके लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। लोक निर्माण विभाग (PWD) और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत राजधानी के 335 जलभराव स्थलों की पहचान कर नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। सरकार का दावा है कि इनमें से 283 स्थानों पर शॉर्ट टर्म समाधान का काम पूरा कर लिया गया है, जबकि 52 जगहों पर जलभराव की समस्या दूर करने के लिए दीर्घकालिक प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं।

Picture of waterlogging in Delhi
File photo Photograph: (Google)

सात संवेदनशील प्वाइंट्स पर होगी 24x7 सीधी निगरानी

सरकार ने सात अति संवेदनशील जलभराव स्थलों की निगरानी PWD के प्रमुख सचिव और इंजीनियर-इन-चीफ के जिम्मे सौंपी है। इन प्वाइंट्स पर सीसीटीवी कैमरे और रियल टाइम मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे हर पल की जानकारी सेंट्रल कंट्रोल रूम को मिलती रहेगी। PWD ने सभी 335 स्थलों पर नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी है। कार्य की जिम्मेदारी फील्ड से लेकर टॉप लेवल तक तय की गई है। 
Picture of waterlogging in Delhi2
File Photo Photograph: (Google)

तकनीक और तात्कालिक समाधान से बदलेगी तस्वीर

Advertisment
  • नालों की गहन सफाई 
  • ड्रेनेज सिस्टम की मरम्मत
  • सड़क किनारे जल निकासी व्यवस्था मजबूत
  • गड्ढों की मरम्मत
  • सीसीटीवी और मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग

ट्रैफिक पुलिस और PWD का समन्वय

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और PWD मिलकर उन प्वाइंट्स पर पंपिंग सेट, फॉगिंग मशीन और अतिरिक्त स्टाफ तैनात करेंगे, जहां जलभराव की संभावना अधिक है। इससे चौराहों, अंडरपास और प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक प्रभावित नहीं होगा।

Delhi government cm rekha gupta Water Logging trending Delhi news Delhi news today
Advertisment
Advertisment