Advertisment

Heavy Rain: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से जलभराव, मिंटो ब्रिज बना ‘मिरेकल ब्रिज’

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से जलभराव और ट्रैफिक जाम। हापुड़ में शिवरात्रि पर बारिश के बीच जलाभिषेक। मिंटो ब्रिज पर जलभराव न होने से लोग हैरान।

author-image
Dhiraj Dhillon
Heavy rain in Delhi (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। बुधवार सुबह से दोपहर तक हुई ताबड़तोड़ बारिश ने जगह- जगह जलभराव कर दिया। लोगों को आफिस जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। जलभराव के कारण लोग घंटों जाम में फंसे रहे और जैसे - तैसे अपने आफिस तक पहुंचे, कईयों को रास्त से ही वापस भी लौटना पड़ा। दिल्ली के तमाम इलाकों में जलभराव देखा गया। हालांकि इस मिंटो ब्रिज पर जलभराव न होने से लोग आश्चर्यचकित रह गए और सोशन मीडिया पर इसे “मिरैकल” करार दिया। कांवड़ियों ने बारिश के बीच ही शिवालय पहुंचकर जलाभिषेक किया। दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद और गुरूग्राम में भी लोग जलभराव से परेशान देखे गए।

Heavy rain in Delhi (6)

महरौली-बदरपुर रोड पर पानी, ट्रैफिक प्रभावित

Advertisment

दिल्ली के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते जलभराव देखने को मिला। महरौली-बदरपुर रोड पर पानी भरने से लोगों को यातायात संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दिल्लीवासियों के लिए बुधवार सुबह एक सुखद आश्चर्य रहा जब मिंटो ब्रिज, जो हल्की बारिश में भी डूब जाता है, इस बार भारी बारिश के बावजूद जलभराव से मुक्त रहा। सोशल मीडिया पर इसे ‘मिरेकल ब्रिज’ का नाम दिया गया। भारी बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में पानी भरने और ट्रैफिक जाम की स्थिति रही। आईटीओ, साउथ दिल्ली, साउथ एक्सटेंशन, नेहरू प्लेस, ईस्ट ऑफ कैलाश, एनएच-8 और महरौली-गुरुग्राम रोड जैसे इलाकों में जाम से लोग परेशान रहे।

Heavy rain in Delhi (3)

सिरसा ने मिंटो ब्रिज का वीडियो शेयर कर लिखा

Advertisment

दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मिंटो ब्रिज का वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए लिखा है, तस्वीरें गवाह हैं बातों से नहीं काम से बदलाव आता है। यह वही मिंटो‌ ब्रिज है जो कभी जलभराव का पर्याय माना जाता था। आज मूसलाधार बारिश के बाद भी ट्रैफिक सरपट दौड़ता दिख रहा है। सच में बदल रही है दिल्ली। काम कुछ भी असंभव नहीं बस नीयत होनी चाहिए।

नगर निगम बालिका विद्यालय में घुटनों तक पानी

Advertisment

दिल्ली में टिकरी कलां के नगर निगम बालिका विद्यालय में कल से घुटनों तक पानी भरा हुआ है। सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा कि तमाम कैमरे मिंटो ब्रिज का मिरैकल तो दिखा रहे हैं, कुछ नगर निगम के बालिका विद्यालय की ओर भी रुख करें तो शायद स्कूल में पढ़ रहीं बच्चियों को भी कुछ भला हो जाए।

नोएडा के सेक्टर-19 में भारी जलभराव

नोएडा में बुधवार सुबह करीब 1 घंटे की भारी बारिश के बाद सेक्टर-19 में जलभराव हो गया। जानकारी के अनुसार, सेक्टर के अंदर गुजर रहे बड़े नाले (ड्रेन नं.2) का नवीनीकरण तो पूरा हुआ, लेकिन सफाई न होने से गंदा पानी सड़कों और घरों में भर गया। निवासियों को इस कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Heavy rain in Delhi (2)

आईएमडी का रेड अलर्ट और मौसम पूर्वानुमान

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने साउथ दिल्ली और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि नॉर्थ वेस्ट और साउथ वेस्ट दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट है। विभाग ने 28 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

delhi ncr weather forecast | delhi weather news | delhi weather today | Delhi weather update | delhi weather today news live

delhi ncr weather forecast delhi weather today Delhi weather update delhi weather news delhi weather today news live
Advertisment
Advertisment