/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/15/g6TlDDC5bn6DUGi5tyJy.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।दिल्ली के पीतमपुरा में स्थित श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स की लाइब्रेरी में आज अचानक आग लग गई। राहत की बात ये रही कि सभी छात्र और स्टाफ सुरक्षित बाहर निकल आए। फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। फिलहाल कूलिंग का काम जारी है और आग लगने के कारणों की जांच हो रही है।
राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में आज सुबह गुरूवार 15 मई 2025 को उस वक्त हड़कंप मच गया जब श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स की लाइब्रेरी में अचानक भीषण आग लग गई। सुबह के समय जब कॉलेज खुल ही रहा था, तभी आग की लपटें लाइब्रेरी से उठती दिखीं।
कॉलेज स्टाफ ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल कूलिंग ऑपरेशन जारी है और किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, जो राहत की बात है।
#WATCH दिल्ली: पीतमपुरा स्थित श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में आज आग लग गई। 11 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और सुबह करीब 9.40 बजे आग पर काबू पा लिया गया। आग सबसे पहले लाइब्रेरी में लगी। कूलिंग ऑपरेशन जारी: दिल्ली फायर सर्विस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
(वीडियो सोर्स: दिल्ली फायर सर्विस) pic.twitter.com/lBlAudKUoZ
दिल्ली फायर सर्विस ने बताई आग लगने की वजह
दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक आग सबसे पहले लाइब्रेरी के सेक्शन में लगी और धीरे-धीरे फैलने लगी। कॉलेज प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए समय रहते सभी छात्रों और स्टाफ को बाहर निकाल लिया।
आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है, लेकिन प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। कॉलेज में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आग लगने की असली वजह सामने आ सके।
दिल्ली कॉलेज में आग, लाइब्रेरी में आग और दमकल की कार्रवाई जैसे कीवर्ड इस घटना से जुड़े सबसे अहम पहलू हैं। ऐसी घटनाएं बताती हैं कि सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा उपायों की कितनी ज़रूरत है।
क्या कॉलेजों और स्कूलों में फायर सेफ्टी को और सख्ती से लागू किया जाना चाहिए? अपनी राय कमेंट में ज़रूर दें और खबर को शेयर करें ताकि जागरूकता फैले।
delhi news | Delhi news today | trending Delhi news | breaking news | breaking news Delhi | Breaking News Hindi | Breaking News India | breaking news today | Delhi breaking news |