/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/delhi-police-2025-11-26-21-05-16.jpg)
Photograph: (Delhi Police)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राजधानी दिल्ली के पटेल नगर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पिता द्वारा पिटाई किए जाने से नाराज एक नाबालिग ने पान विक्रेता की हत्या कर अपना गुस्सा उतार दिया। पान विक्रेता की हत्या चाकूओं से गोदकर की गई। नाबालिग आरोपी ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पान विक्रेता राजेंद्र कुमार (40) की हत्या का खुलासा करते हुए दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी। राजेंद्र बलजीत नगर में अपनी दुकान चलाते थे। पुलिस सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सोमवार रात को हुई थी वारदात
दिल्ली पुलिस @DCPCentralDelhi के पटेल नगर थाने की टीम ने 24 घंटे के अंदर हत्या का मामला सुलझाया।
— Delhi Police (@DelhiPolice) November 26, 2025
S.H.O. थाना पटेल नगर, इंस्पेक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शादीपुर फ्लाईओवर के पास अपराधी को घेर लिया।
पुलिस द्वारा सरेंडर का आदेश देने पर अपराधी ने पुलिस टीम पर गोली… pic.twitter.com/4eDReRdT7c
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)