Advertisment

Delhi News: पिता की पिटाई से नाराज नाबालिग ने पान विक्रेता को उतारा मौत के घाट

दिल्ली के पटेल नगर में नाबालिग ने पिता की पिटाई का गुस्सा पान विक्रेता पर निकाला। सिगरेट देने से मना करने पर चाकू से हत्या, पुलिस ने मुख्य नाबालिग सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। गैंग लीडर मुठभेड़ में घायल।

author-image
Dhiraj Dhillon
Delhi Police

Photograph: (Delhi Police)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राजधानी दिल्ली के पटेल नगर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पिता द्वारा पिटाई किए जाने से नाराज एक नाबालिग ने पान विक्रेता की हत्या कर अपना गुस्सा उतार दिया। पान विक्रेता की हत्या चाकूओं से गोदकर की गई। नाबालिग आरोपी ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पान विक्रेता राजेंद्र कुमार (40) की हत्या का खुलासा करते हुए दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी। राजेंद्र बलजीत नगर में अपनी दुकान चलाते थे। पुलिस सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सोमवार रात को हुई थी वारदात

मामला सोमवार रात का है, जब गुस्से में भरा नाबालिग अपने साथियों और गैंग लीडर मोहम्मद मेहताब उर्फ राजा (19) के साथ बलजीत नगर स्थित राजेंद्र की दुकान पर पहुंचा। नाबालिग ने सिगरेट मांगी, लेकिन कम उम्र होने के कारण राजेंद्र ने देने से मना कर दिया। इससे नाराज होकर उसने जान-बूझकर झगड़ा खड़ा किया और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। बाकी लड़कों ने भी हमला करने में उसका साथ दिया। गंभीर रूप से घायल राजेंद्र को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपियों की पहचान

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और उनकी तलाश शुरू कर दी। बुधवार को शादीपुर फ्लाईओवर के पास मेहताब पुलिस को दिखाई दिया। दबोचने की कोशिश पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली मेहताब की टांग में लगी और उसे पकड़ लिया गया। मध्य जिला डीसीपी निधिन वल्सन के मुताबिक, मुख्य नाबालिग आरोपी पहले भी दो हत्या मामलों में शामिल रहा है। पुलिस ने उसे और अन्य पांच लड़कों को हिरासत में लेकर दो चाकू, पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। सभी आरोपी दिल्ली से भागने की फिराक में थे। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
Advertisment
 delhi news | delhi news in hindi | Delhi news today | Delhi crime news
delhi news Delhi crime news Delhi news today delhi news in hindi
Advertisment
Advertisment